अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Tue, 20 Feb 2024 12:20 AM IST

सड़क दुर्घटना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
19 फरवरी की सुबह मथुरा रोड को पार करते समय अज्ञात वाहन ने एक महिला को टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई।
गांव हसनपुर निवासी 65 वर्षीय शांती देवी पत्नी भगवान सिंह किसी काम से मथुरा रोड पर गई थीं। वह सड़क पार करने लगीं तभी अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मारकर निकल गया। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिवार की ओर से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।