अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Sat, 02 Mar 2024 12:36 AM IST

सड़क दुर्घटना।
– फोटो : प्रतीकात्मक फोटो।
विस्तार
29 फरवरी की रात जीटी रोड पर गोपी गांव के ओवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली के गांव सूरजमई निवासी 45 वर्षीय नीटू पुत्र रामप्रकाश रात में बाइक से अलीगढ़ की ओर जा रहे थे। रात में किसी समय जीटी रोड स्थित गांव गोपी के पास अज्ञात वाहन उनकी बाइक में टक्कर मारकर निकल गया।
इससे नीटू की मौके पर ही मौत हो गई। थाना पुलिस ने बताया कि मृतक की जेब में मिले नाम-पते के आधार पर घटना की सूचना मृतक के परिवार को देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।