
नुमाइश के दरबार हॉल में लगी कला वीथिका
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
अलीगढ़ की नुमाइश की कृष्णांजलि नाट्यशाला के पास दरबार हॉल में सजी कला वीथिका व विज्ञान प्रदर्शनी जिले की प्रतिभाओं के हुनर को दिखा रही है। यहां सजे विज्ञान के मॉडल व कला चित्र आने वाले दर्शकों को अपनी ओर लुभा रहे हैं। कला वीथिका को लेकर जिले भर के तमाम स्कूल, कॉलेज से जुड़े विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वे अपनी कलाकृतियों एवं तैयार मॉडल को लेकर प्रदर्शनी में सजाने को पहुंच रहे हैं।
जिला विज्ञान क्लब, बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के बैनर तले कला वीथिका व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। कला वीथिका में स्कूली विद्यर्थियों एवं कलाकारों ने भारतीय संस्कृति एवं प्रकृति को आधार बनाते हुए मॉडल तैयार किए हैं। प्रदर्शनी में लोक कला, ग्राफिक्स, स्कल्पचर, नेचर पेंटिंग, मॉर्डन आर्ट, कोलाज लोगों को खूब भा रहे हैं। कलाकारों ने मॉर्डन डिजायन को कैनवास पर बड़े ही आकर्षक तरीके से उकेरा है। बाल कलाकारों की तूलिका से उकेरे गए चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। विज्ञान प्रदर्शनी में ऊर्जा संरक्षण से जुड़े तमाम मॉडल बनाकर उन्हें आकर्षक तरीके से सजाया है। मॉडल एक से बढ़कर एक हैं, जिन्हें देखकर दर्शक देखते ही रह जाते हैं।