Aligarh Exhibition: सम्मेलन में दिया गया पत्रकार एकता पर बल, ग्रामीण पत्रकारिता पर हुई चर्चा

Discussion on rural journalism in Aligarh Exhibition

ग्रामीण पत्रकार सम्मेलन में मुख्य वक्ता व पत्रकार राज नारायण
– फोटो : नुमाइश प्रशासन

विस्तार


अलीगढ़ की राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में कृष्णांजलि सभागार में 14 फरवरी को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का मंडल स्तरीय पत्रकार सम्मेलन हुआ। जिसमें पत्रकार एकता पर बल दिया।  मुख्य वक्ता राजनारायण सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज का सच्चा प्रहरी होता है। पत्रकार की कलम को धारदार होना चाहिए। 

एसो. के मंडल अध्यक्ष रामनरेश चौहान ने कहा कि संगठन की मजबूती में ही हम सबका हित है। उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर लेकर अपनी राय रखी। शिवओम शर्मा ने वर्तमान की मीडिया को लेकर विचार साझा किए। संजय शर्मा ने कहा, पत्रकारों के बिना स्वच्छ समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। सिटी मजिस्ट्रेट रमाशंकर ने कहा कि पत्रकार शासन-प्रशासन व जनता के बीच सेतु का काम करता है। साथ ही आश्वासन दिया कि ग्रामीण पत्रकारों की जो भी समस्या होंगी उनका निराकरण होगा। 

सम्मेलन

इस दौरान सहायक सूचना निदेशक संदीप कुमार, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा, मुकेश तोमर, चौधरी शेर सिंह, मथुरा विनोद, विजय राघव, शंभूनाथ पुरोहित, अनूप चौहान, एमएस सैफी, नितिन अग्रवाल, अशोक शर्मा, प्रदीप सारस्वत, योगेश कौशिक, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *