
अलीगढ़ एयरपोर्ट पर उड़ान की तैयारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आइए एक साथ ऊंची उड़ान भरें, अलीगढ का प्रथम उड़ान प्रस्थान समारोह दोपहर 12:30 बजे से आयोजित होगा। इसमें जिले के समस्त अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
बीडीके ग्रुप के एमडी विशाल गर्ग ने बताया कि फ्लाईबिग एयरलाइंस बीडीके ग्रुप की ही सहयोगी संस्था है। उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से कॉमर्शियल, सुरक्षा एव इंजीनियर विभाग ने सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर लिया गया है। 11 मार्च को कंपनी प्रथम उड़ान से लखनऊ से आने वाले विमान का जल नमस्कार करने की रस्म अदा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद यात्रियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया जाएगा एवं लखनऊ जाने वाली प्रथम उड़ान में प्रथम यात्री को बिग-बोर्डिंग पास देकर जाने वाले सभी यात्रियों का स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर फ्लाईबिग के सीएमडी कैप्टन संजय मंडाविया भी मौजूद रहेंगे। विशाल गर्ग ने बताया कि अगली फ्लाइट 14 मार्च को प्रस्थान करेगी। जल्द ही कंपनी प्रतिदिन सुबह लखनऊ प्रस्थान व सायं लखनऊ से अलीगढ़ आगमन की उड़ान रहेगी। दूसरे चरण में अलीगढ़ से दूसरे शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू की जाएगी।
पहले कानपुर से अब अलीगढ़ से मिला उड़ान शुरू कराने का मौका
अलीगढ़ डीएम विशाख जी की देखरेख में अलीगढ़ एयरपोर्ट की उड़ान शुरू हो रही है। इससे पहले वे कानपुर डीएम रहते हुए 26 मई 2023 को कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट से भी उड़ान शुरू करा चुके हैं। डीएम ने बताया कि यह संयोग है कि कानपुर में भी उन्हें उड़ान शुरू कराने का मौका मिला था। अब दूसरी बार अलीगढ़ से भी उड़ान की शुरूआत हो रही है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट प्रबंधन एवं उड़ान का संचालन करने वाली फ्लाईबिग को लखनऊ के साथ ही अयोध्या से भी फ्लाइट शुरू कराने के लिए कहा गया है। अयोध्या जाने के लिए काफी लोग इच्छुक हैं। इसके बाद बनारस, गोरखपुर, दिल्ली समेत दूसरे शहरों की उड़ान शुरू हो सकेंगी। डीएम ने बताया कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के बाद करीब तीन किलोमीटर का रनवे बन जाएगा। इसके बाद बड़े विमान भी यहां आसानी से उतर सकेंगे।
अलीगढ़ में एयरपोर्ट बनने के बाद बढ़ेगी यहां की अहमियत – मुख्य सचिव
प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि अलीगढ़ एयरपोर्ट से 11 मार्च से उड़ान शुरू होने जा रही है। अभी यहां से 19 सीटर विमान सेवा लखनऊ के लिए शुरू होगी, जल्द ही 90 सीटर व अन्य विमान सेवाएं शुरू होंगी। आगामी समय में एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होने के साथ भव्य रूप दिया जाएगा। इस एयरपोर्ट पर बोइंग फ्लाइट उतरेगी। बाहर से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी आ सकेगी। इसके बाद लखनऊ के अलावा बेंगलूरू, कोलकाता, मुंबई जैसे शहरों में सफर कर सकेंगे। अभी तक प्रदेश में दस एयरपोर्ट थे अब 15 एयरपोर्ट हो गए हैं, जल्द ही छह और एयरपोर्ट शुरू होंगे। जेवर एयरपोर्ट जो हिंदुस्तान का सबसे बड़ा एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा। वो दुनिया से सीधे कनेक्ट होगा। वह दिल्ली का दूसरा एयरपोर्ट रहेगा। अभी शुरूआत में सप्ताह में तीन दिन उड़ान शुरू होगी। इसके बाद कनेक्टविटी बढ़ने के बाद यह छह दिन उड़ान शुरू होगी। किसी भी शहर के बारे में वहां की सुविधाओं से अंदाजा लगाया जा सकता है, निश्चित ही देश और दुनिया में अलीगढ़ में एयरपोर्ट बनने के बाद यहां की अहमियत बढ़ेगी। यहां के ताला, हार्डवेयर व्यापारियों को देश-विदेश जाने और अपना व्यापार बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। अलीगढ़ विकास की ओर अग्रसर है यहां राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है जो शीघ्र पूरा हो जाएगा आगामी समय में अलीगढ़ तरक्की के मामले में आसमान छूएगा। जिस प्रकार से औद्योगिक विकास हो रहा है। यहां डिफेंस कॉरिडोर का दूसरे नॉड तमाम प्रोजेक्ट मंजूर हो चुके हैं। जिससे अलीगढ़ के विकास में तेजी आएगी। राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण, स्मार्ट सिटी के निर्माण से सुविधाएं बढ़ी है और अलीगढ़ में विकास की तस्वीर बदल रही है जिससे यहां के विकास को पंख लगेंगे।