Aligarh: विधायक आवासों के पास दुकानदार की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पीछे लगी थीं टीमें, ऐसे पकड़ा

Main accused of murder of shopkeeper near MLA residences arrested

मृतक दुकानदार अशोक गुप्ता
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


अलीगढ़ महानगर के क्वार्सी क्षेत्र के सुरेंद्र नगर इलाके में दुकानदार की हत्या में मुख्यारोपी 25 हजार के इनामी आयुष पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी स्तर से उस पर इनाम घोषित किया गया था। उसके पीछे छह टीमें लगी थीं। उससे हत्या के बाद भागने में प्रयोग की गई बाइक व तमंचा आदि बरामद किया गया है। उसकी गिरफ्तारी अधिवक्ता से मुलाकात के लिए यहां आने के दौरान हुई है।

सुरेंद्र नगर इंद्रप्रस्थ कालोनी निवासी 62 वर्षीय अशोक गुप्ता कन्फैक्शनरी की दुकान करते थे। पिछले दिनों उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके विरोध में अगले दिन जाम व हंगामा भी हुआ था। हत्या के मूल में कुछ देर पहले उनके रिश्ते के भतीजे से बाइक तेज चलाने व हॉर्न बजाने का विवाद सामने आया था। पुलिस ने हत्या में शामिल चार आरोपी अगले ही दिन जेल भेज दिए थे। 

मुख्य आरोपी मुगलगढ़ी सिकंराराऊ हाथरस का आयुष ठाकुर फरार चल रहा था। जिस पर एसएसपी स्तर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उसकी तलाश में टीमें मेरठ तक लगीं। मगर वह मुकदमे में सरेंडर के सिलसिले में बात करने वकील से मिलने आया था। तभी मुखबिर की सूचना पर ज्ञान सरोवर कालोनी के पास तिकोना पार्क से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान वह अपनी रिश्तेदारियों में ठिकाना बदल-बदल कर छिपता रहा। सीओ तृतीय एके सिंह ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि बाइक व तमंचा भी बरामद किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *