Aligarh: राख-स्क्रैप बेचने में अनियमितता पर सीजीएम सहित चार अधिकारी निलंबित, मुख्यालय से किए संबद्ध

Four officers including CGM suspended for irregularities in selling ash-scrap

निलंबित
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अलीगढ़ के कासिमपुर में हरदुआगंज तापीय परियोजना की राख एवं स्क्रैप बेचने में अनियमितता बरतने के आरोप में निलंबित महाप्रबंधक एसके सिंह (सीजीएम ) समेत चारों अधिकारियों को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। 

इस तरह की अनियमितता की यह पहली घटना नहीं है, पहले भी अफसरों और ठेकेदारों के बीच मिलीभगत के इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। निलंबित अधिकारियों एसके सिंह, महाप्रबंधक प्रशासनिक मधु मुखैया, अधीक्षण अभियंता शैलेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता शिवरतन पर आरोप है कि उन्होंने करीब दो करोड़ रुपये से कम में टेंडर किए और मुख्यालय से उच्च स्तरीय अनुमति के बिना ही 75 प्रतिशत स्क्रैप उठवा दिया। 

इस पूरे प्रकरण में हुई शिकायत एवं कार्रवाई की चार अफसरों पर गाज गिर गई है। परियोजना के कई और अधिकारी अभी जांच के दायरे में हैं। संभावना है कि कुछ और अधिकारियों के खिलाफ जांच एवं कार्रवाई हो सकती है। हरदुआगंज तापीय परियोजना में चार यूनिट संचालित हैं। हर वर्ष यहां से बड़ी मात्रा में स्क्रैप निकलता है, जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद नीलामी होती है। इसी नीलामी में नियमों की अनदेखी का आरोप लग रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *