Aligarh: ट्रक ने बाइक समेत कार में मारी टक्कर, चालक को पीटते बनाया वीडियो, भाजपाई पहुंचे थाने, मुकदमा दर्ज

Truck collides with car along with bike

एफआईआर।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



अलीगढ़ के शमशाद मार्केट इलाके में ट्रक की टक्कर से वाहनों के क्षतिग्रस्त होने के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवक ट्रक चालक को पीटते हुए यह कहने का दबाव बना रहे हैं कि वह कुछ भाजपा नेताओं का नाम लेकर ये कहे कि उन्होंने यहां आकर टक्कर मारने को भेजा है। इस वीडियो को देख भाजपाई विफर गए और वीडियो में मौजूद लोगों पर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश का आरोप लगाकर  सिविल लाइंस थाने पहुंच गए। जहां युवकों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए हंगामा किया। बाद में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और तथ्यों की जांच की जा रही है।

ये वाकया 4 जनवरी देर शाम का है, जब शमशाद मार्केट के पास एक ट्रक ने कुछ बाइकों समेत कार में टक्कर मार दी। इस दौरान भीड़ ने आरोपी चालक को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच कुछ युवकों ने चालक से मारपीट करते वीडियो बना लिया। वीडियो में दिख रहा है कि युवक मारपीट करते हुए उस पर दबाव बना रहे हैं कि यह कहो यहां तुझे भाजपा के मेयर प्रशांत सिंघल, पूर्व विधायक स्व. संजीव राजा, भाजपा नेता संजय गोयल ने यहां आकर जानबूझकर टक्कर मारने के लिए भेजा है। इसके साथ ही गालियां देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। 

इसका वीडियो 5 जनवरी को वायरल हो गया। इस पर तमाम भाजपाई सिविल लाइंस पहुंच गए और हंगामा करते हुए वीडियो में शामिल लोगों पर मुकदमे की मांग की। बाद में पुलिस ने भाजपा नेता संजय गोयल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धारा 153 ए, 147, 323, 504, 506 और आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

थाने में भाजपा नेता विवेक सारस्वत, संजय गोयल, यतेन्द्र वाइके, संजू बजाज, मुकेश मदन, सूरज माहौर ,अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे। इस दौरान आरोप लगाया कि यह मारपीट के आरोपी युवक एएमयू के छात्र हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी इनकी पहचान नहीं हुई है। ये युवक कौन हैं, उसकी पहचान के बाद ही तस्वीर साफ होगी। सीओ प्रथम अभय पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को चिह्नित किया जाएगा। उसके अनुसार कार्रवाई होगी। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *