Aligarh: टेंपो लूट का खुलासा, झूठी रिपोर्ट लिखाने वाले चालक समेत दो हिरासत में, 72 हजार के लेनदेन का है मामला

Tempo robbery exposed in Akarabad

हिरासत में लिए दो युवक
– फोटो : पुलिस

विस्तार


अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर 8 दिसंबर की रात चालक से टेंपो व 20 हजार रुपये लूट जाने का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। छानबीन में मामला आपस में रुपयों के लेन-देन का निकला। पुलिस ने झूठी रिपोर्ट लिखवाने वाले चालक समेत एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।

 

हरियाणा के वल्लभगढ़ के थाना आदर्श नगर हरि बिहार निवासी टेंपो चालक तेजवीर पुत्र गोपाल सिंह ने पुलिस को बताया था कि 8 दिसंबर की रात आशीष यादव नाम का एक व्यक्ति उसकी गाड़ी को वल्लभगढ़ से सासनी के लिए बुकिंग करके लाया था। खेरेश्वर चौराहे पर बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्ति गाड़ी के आगे कभी पीछे चलने लगे। गोपी के पास हरीपुर पेट्रोल पंप के सामने टेंपो लूट लिया, मोबाइल से 20 हजार रुपये भी जबरन निकलवा लिए।

लूटा गया टेंपो

 

थाना प्रभारी ऋषिपाल सिंह ने बताया है कि झूठी रिपोर्ट लिखवाने वाले टेंपो चालक ने पूछताछ में बताया है कि आशीष यादव पुत्र सूरजपाल निवासी गांव चापरी थाना घिरौर जिला मैनपुरी से उसने 72 हजार रुपए उधार लिए थे। जिसे वह भली-भांति जानता था। दोनों के बीच पहले से ही रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। 

रात वल्लभगढ़ से आते समय दोनों साथ में थे। इसी बीच दोनों में वाद-विवाद हुआ। आशीष पर दबाव बनाने के लिए चालक ने टेंपो को जिला एटा के थाना मलावन स्थित आसपुर गांव के पास सड़क किनारे खड़ा कर दिया और अकराबाद थाने पहुंच लूट की झूठी सूचना दी। पुलिस ने टेंपो को एटा से बरामद कर लिया है। चालक तेजवीर पुत्र गोपाल व आशीष पुत्र सूरज पाल को हिरासत में ले लिया है। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *