Aligarh: कचौड़ी के नमूने लेने गई एफएसडीए टीम को महिलाओं ने दौड़ाया, धक्का-मुक्की, अभद्रता, मुकदमा दर्ज

Women chased FSDA team that went to collect samples of Kachori

बरौला पुल स्थित सुखराम कचौड़ी भंडार
– फोटो : विभाग

विस्तार


अलीगढ़ के आईटीआई रोड स्थित बरौला पुल के नीचे कचौड़ी विक्रेता के यहां तेल और खाद्य पदार्थ का नमूना भरने पहुंची टीम महिलाओं के विरोध में लौट आई। जबरदस्त विरोध के कारण नमूने नहीं भरा जा सके। विरोध कर रहे लोगों ने कढ़ाही का तेल और अन्य सामग्री फैला दी थी, मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है। उक्त कचौड़ी विक्रेता के द्वारा मिलावट करने की शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की गई थी, जिसकी जांच करने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम वहां पहुंची थी।  

टीम को कचौड़ी विक्रेता एवं स्थानीय लोगों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। आरोप है कि सैंकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने टीम सदस्यों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए अभद्रता की। इतना ही नहीं टीम को वहां से दौड़ाते हुए नमूने नहीं लेने दिए। इस दौरान कढ़ाई में पड़े तेल, कचौड़ी, समौसा, ब्रेड पकौड़ा आदि को सड़क पर फेंक डाला। किसी तरह इलाका पुलिस ने पहुंचकर टीम को वहां से सुरक्षित निकाला। इस मामले में थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

कचौड़ी की दुकान

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के आयुक्त द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि आईजीआरएस पोर्टल पर बरौला पुल स्थित सुखराम कचौड़ी भंडार की शिकायत की गई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार कचौड़ी, समौसा, ब्रेड पकौड़ा बनाने में दूषित एवं मिलावटी खाद्य सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। इस शिकायत की जांच के लिए 24 जनवरी को प्रभारी मुख्य खाद्य निरीक्षक सैय्यद इबैदुल्ला के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशीष कुमार गंगवार आदि की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। टीम ने जांच के बाद नमूने लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी। आरोप है कि तभी दुकानदार राजन, भाई खूबी, चीता आदि लोग आ गए और नमूने लेने का विरोध करने लगे। टीम सदस्यों ने उन्हें समझाया लेकिन वे नहीं माने। 

आरोप है कि नामजदों ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशीष कुमार गंगवार के साथ धक्का-मुक्की तक कर डाली। आरोप है कि दुकानदार ने शोर मचाकर आस-पास के लोगों एवं महिलाओं को इकट्ठा कर लिया। उन्होंने टीम सदस्यों से अभद्रता करने के साथ ही कचौड़ी की ढकेल पर रखी कढ़ाई में भरे तेल, बनी हुई कचौड़ी, आटा, सब्जी आदि सामान को सड़क पर फेंक डाला, ताकि टीम कोई भी नमूना न ले सकें। इस बीच इलाका पुलिस को मौके पर बुलाया गया तब तक आरोपी वहां से भाग गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशीष कुमार गंगवार की ओर से थाना बन्नादेवी में सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने आदि का आरोप लगाते हुए नामजदों के खिलाफ तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक बन्नादेवी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *