Aligarh
oi-Shivam Gaur

जब जब कोई ऐसा झकझोर कर रख देने वाला समाचार आँखों के सामने से गुजरता है तो मन द्रवित एवं बेहद व्यथित हो जाता है और बस दिल चीत्कार कर उठता है और मुँह से यही आवाज आती है “मानवता सचमुच मर चुकी है।” आज भी एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ से सामने आया है जिसमे रोड पर पड़े एक मृत युवक के शव को कुत्ते नोचते रहे लेकिन उस बॉडी को उठाने वाला कोई नहीं आया। जानकारी अनुसार किसी अज्ञात वाहन द्वारा इस युवक को टक्कर माँ दी गई थी जिससे इसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

कुत्ते बॉडी को नोच नोच कर खा रहे थे
दरअसल, प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 6 बजे किसी अज्ञात वाहन ने थाना अकराबाद क्षेत्र की पनेठी चौकी क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात व्यक्ति को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई। कोहरे के चलते इस एक्सीडेंट के होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि एक्सीडेंट इतना जोरदार था कि युवक की बॉडी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई थी। चश्मदीद ने बताया कि सुबह से ही यह बॉडी यहाँ पर पड़ी हुई थी लेकिन उसके काफी देर बाद भी न तो वहां पुलिस पहुंची और न ही कोई एम्बुलेंस। इस दौरान कुछ आवारा कुत्ते उसकी बॉडी को नोच नोच कर खाने लगे। जब राहगीरों की नजर उनपर पड़ी तो उन्होंने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। फिर जब उन्होंने कुत्तों द्वारा शव को खाए जाने की सूचना पुलिस को दी तो उसके कुछ देर बाद पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची है।

मर चुकी इंसानियत
“इंसान ही आता है काम इंसान के, मददगार कोई फरिश्ता नही होता, यह सच्चाई जान ले ऐ दोस्त इंसानियत, से बड़ा कोई रिश्ता नही होता। ” इस घटना में जिम्मेदार कौन है, यह कह पाना बेहद ही कठिन होगा। एक हद तक देखा जाए तो जिस वाहन ने उसे टक्कर मारी उसके चालक में जरा भी इंसानियत होती तो वह रुक कर घायल की मदद कर सकता था। पर मुसीबत में पड़ने का डर उसकी इंसानियत पर हावी पड़ गया होगा। इसलिए वो तो जिम्मेदार है ही। लेकिन क्या उस रोड पर सुबह से कोई ऐसा नहीं होगा गुजरा जिसने इस लाश को सड़क पर देखा हो ? जी हाँ, बिलकुल गुजरे होंगे और असल में इंसानियत के असली गुन्हेगार यह लोग भी हैं जिन्होंने सड़क पर यह देखने के बाद मुँह फेर लिया होगा। अगर वह चाहते तो पुलिस या एम्बुलेंस वहां पहले भी पहुंच सकती थी।
English summary
road accident uttar pradesh news aligarh dead body eaten street dogs video viral