हाइलाइट्स
सीईआरटी-आईएन ने दिए एटीएम से जुड़े कुछ जरूरी टिप्स
एटीएम फ्रॉड से बचने के लिए ऐहतियाती कदम उठाएं
Beware of ATM scams: एटीएम से जुड़ा फ्रॉड किसी के भी साथ हो सकता है. नित नए तरीकों से लोगों को ठगने का जाल बिछाते हैं अपराधी. हमाराी काम है इन तरीकों को जब-तब डिकोड करके खुद को बचाना. आप नकदी निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल करती ही होंगी. कई बार बहुत भागदौड़ में भी करती होंगी. वक्त बेवक्त भी रुपये पैसे की कैश जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में आइए जानें सरकार के बताए हुए तरीके जो काफी हद तक आपको सिक्यॉर करेंगे. आपको करना बस यह है कि इन तरीकों को एटीएम यूज करते समय ध्यान में रखना है और लागू करना है.
महिलाओं और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं.
CERT-In, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का संगठन, साइबरस्पेस को सुरक्षित रखने के कई तरीके बताता है. हाल ही में एक्स (ट्विटर) पर इस संगठन ने एक पोस्ट साझा की है. इसमें बताया गया है कि एटीएम पर जाते समय और अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
सीईआरटी-आईएन के मुताबिक, हमेशा एटीएम चुनें जो अच्छी रोशनी वाले हों और सीसीटीवी कैमरों से लैस हों. अपना पिन दर्ज करते समय हमेशा कीपैड को अपने हाथों से ढक लेना चाहिए. अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड का पिन चुनते समय रिश्तेदारों-दोस्तों की जन्मतिथि और आपके फोन के पहले/अंतिम अंक न हों.
पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इन लिंक्स पर जानकारी ले सकती हैं- महिलाएं अबकी बार FD नहीं, FD लैडरिंग करवाएं, कमाल का फायदा देगा यह तरीका! इसके अलावा यह भी पढ़ सकती हैं- नहीं बचता पैसा, नहीं कर पा रही सेविंग? ये 5 तरीके बटुए में दबा कर रखेंगे नोट
अनजाने लोगों पर भरोसा न करें जो आपको किसी भी प्रकार की हेल्प की पेशकश कर रहे हों. कभी भी अपना एटीएम कार्ड अजनबियों को न दें और अपना पिन कभी शेयर न करें. एटीएम का उपयोग करने से पहले हमेशा इसकी जांच करें कि सब ठीक है, सब सेफ लग रहा है या नहीं. किसी भी अजीब से उपकरण या बातों पर ध्यान दें. अनधिकृत लेनदेन का पता लगाने के लिए हमेशा अपने बैंक स्टेटमेंट को फॉलो करें. कभी भी अपना पिन/सीवीवी/ओटीपी या कोई अन्य कार्ड से जुड़ा इंफो अजनबियों के साथ शेयर न कर दें.
.
Tags: ATM Card, ATM Theft, Bank ATM, Bank fraud, Business news in hindi, Cyber Fraud
FIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 15:10 IST