Published: Jun 26, 2023 07:38:57 pm
– जुलाई 2023 में बैंक 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे, यदि आप रु. 2000 के नोट बदलने या किसी अन्य काम से इस माह बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले छुट्टियों की ये लिस्ट को देख लें।
,
हर माह होने वाली छट्टियों के बीच एक बार फिर जुलाई 2023 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी हो गया है। छुट्टियों के हिसाब से ये माह काफी खास रहने वाला है, इसका कारण ये है कि इस जुलाई 2023 में महीने के कुल दिनों में से आधे दिनों तक तो बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। दरअसल इस दौरान पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक 15 से अधिक दिनों के लिए बंद रहेंगे। सप्ताहिक अवकाश के अतिरिक्त जुलाई 2023 के दौरान मुहर्रम, गुरु हरगोबिंद जी जयंती, अशूरा और केर पूजा जैसे अवसरों पर भी कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, 8 राज्य में छुट्टियां रहेंगी जो अलग-अलग समय पर अलग-अलग राज्यों में रहने वाली है।