समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की कथित रूप से माफिया अतीक अहमद की कब्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक फोटो लगाकर ट्वीट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई।
कर्नलगंज के एसीपी राजीव यादव ने बताया कि सपा नेता संदीप यादव की तहरीर पर थाना जार्जटाउन में बुधवार को मनोज श्रीवास्तव नामक व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और आईटी कानून की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि तहरीर में आरोप है कि श्रीवास्तव ने अपने ट्विटर एकाउंट पर अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव को माफिया अतीक अहमद और मुठभेड़ में मारे गए उसके बेटे की कब्र पर श्रद्धांजलि देते हुए दिखाया है।
तहरीर के मुताबिक, अखिलेश और डिंपल की यह फोटो उस वक्त की है जब अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव की समाधि पर श्रद्धांजलि दे रहे थे।
सपा नेता संदीप यादव ने कहा कि श्रीवास्तव लगातार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करता रहा है।
उन्होंने कहा, “आज हमने जार्ज टाउन थाने में श्रीवास्तव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।