
प्रतिरूप फोटो
Creative Common
अकासा एयर के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने कहा कि कतर में इसका प्रवेश वृद्धि के अगले चरण का प्रतीक है क्योंकि यह इस दशक के अंत तक दुनिया की शीर्ष 30 एयरलाइंस में से एक बनने की दिशा में अग्रसर है।
नयी दिल्ली। अकासा एयर 28 मार्च को मुंबई से दोहा के लिए उड़ान भरने के साथ अपना अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करेगी। एयरलाइन ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा, “अकासा एयर मुंबई को (कतर की राजधानी) दोहा से जोड़ते हुए 28 मार्च 2024 से सप्ताह में चार सीधी उड़ानें संचालित करेगी। इससे कतर और भारत के बीच हवाई संपर्क बढ़ेगा।” अकासा एयर के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने कहा कि कतर में इसका प्रवेश वृद्धि के अगले चरण का प्रतीक है क्योंकि यह इस दशक के अंत तक दुनिया की शीर्ष 30 एयरलाइंस में से एक बनने की दिशा में अग्रसर है। अगस्त, 2022 में परिचालन शुरू करने वाली अकासा एयर फिलहाल 23 बोइंग 737 मैक्स विमानों से अपनी उड़ानें संचालित करती है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़