Rajasthan News: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शुक्रवार को ब्यावर नगर परिषद प्रशासन की ओर से परिषद सभागार में महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विधायक शंकर सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. परिषद सभापति नरेश कनोजिया, आयुक्त श्रवणराम चौधरी तथा अधिशाषी अभियंता सुनील यादव की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में बडी संख्या में मातृशक्ति तथा जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.
प्रशस्ति पत्र देकर महिला कर्मचारियों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में स्वच्छता में महिलाओं की भागीदारी एवं नेतृत्व को बढ़ाने हेतु स्वच्छता अभियान के तहत महिलाओं को जूट के थैले वितरित किए गए. साथ ही मंत्रालयिक महिला कर्मचारी, महिला सफाई कर्मचारी, आईआरजीवाई महिला कर्मचारियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 12 महिला लाभार्थियों को 30 हजार एवं 9 महिला लाभार्थियों को 60 हजार रुपए का चेक भेंट किया गया.
#Ajmer #ब्यावर नगर परिषद की ओर से महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
नगर परिषद सभागार में विधायक शंकर सिंह रावत, सभापति नरेश कनोजिया, एसडीएम गौरव बुडानिया, आयुक्त श्रवण राम चौधरी की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृशक्ति और जनप्रतिनिधियों ने लिया…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 8, 2024
कार्यक्रम में बडी संख्या में मातृशक्ति तथा जनप्रतिनिधियों ने लिया भाग
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी गौरव बुडानिया, पार्षद श्रीमती प्रिती शर्मा, श्रीमती मुन्नी देवी गहलोत, श्रीमती सुनिता भाटी, श्रीमती पिंकी कुमावत, रेखा कुमावत, नीरू चौहान, ललिता सिंगारिया, कमला दगदी, मंगत सिंह मोनू, शंकर यादव, कनिष्ठ अभियन्ता अंजुम अली अंसारी, कपिल गौरा, स्वास्थ्य निरीक्षक प्रथम हरिराम लक्खन, कनिष्ठ सहायक राजेन्द्र सिंह, वरिष्ठ सहायक राजेन्द्र सैन, सुरेश काठात, अब्दुल सलीम तथा सामुदायिक संगठक प्रहलाद सिंह रावत सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे.
रिपोर्टर- दिलीप चौहान
ये भी पढ़ें- विकसित भारत की नींव रखने के लिए अगले पांच साल महत्वपूर्ण- केंद्रीय मंत्री शेखावत