Ajinkya Rahane : ‘मुझे नहीं लगता उसे सलाह की जरूरत है…’, श्रेयस अय्यर के सपोर्ट में उतरे अजिंक्य रहाणे

नई दिल्ली:

Ajinkya Rahane On Shreyas Iyer : बुधवार को बीसीसीआई ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया, जिसमें श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का नाम शामिल नहीं रहा. इसके बाद  से ही क्रिकेट के गलियारों में इसकी चर्चा हो रही है. इस बीच खबर सामने आई है कि अय्यर 2 मार्च से मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेले जाने वाले रणजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में मुंबई के लिए खेलते नजर आएंगे. ऐसे में टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अय्यर को लेकर बयान दिया है, जो काफी वायरल हो रहा है…

क्या बोले Ajinkya Rahane ?

श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे ने ना केवल टीम इंडिया में ड्रेसिंग रूम शेयर किया है. बल्कि ये दोनों ही घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. ऐसे में अब अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच से पहले अपने साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को लेकर कहा, ‘वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने जब भी मुंबई के लिए खेला है, तब उनका योगदान कमाल का रहा है. सेमीफाइनल मैच के लिए हम उन्हें अपनी टीम में पाकर हम रोमांचित हैं. मुझे नहीं लगता कि अय्यर को किसी मोटिवेशन या सजेशन की जरूरत है. उन्होंने हमेशा मुंबई के लिए योगदान दिया है और ड्रेसिंग रूम में अन्य खिलाड़ियों के साथ रहने से भी टीम को मदद मिलेगी.’

श्रेयस अय्यर को BCCI ने कर दिया कॉन्ट्रैक्ट से बाहर

साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले गए 2 टेस्ट मैच में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद श्रेयस अय्यर को ड्रॉप कर दिया गया और घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा गया. अय्यर ने भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले मुंबई के लिए एक रणजी मैच खेला था. फिर इंग्लैंड के साथ खेले गए शुरुआती 2 टेस्ट मैचों के लिए चुना गया, लेकिन फिर उन्हें ड्रॉप कर दिया गया, क्योंकि अय्यर की पीठ में दर्द था. ऐसा बताया गया कि अय्यर ने पीठे में दर्द के चलते ही भारत-इंग्लैंड सीरीज में बचे हुए 3 मैचों से नाम वापस ले लिया था. साथ ही उन्होंने इसी दर्द के चलते घरेलू क्रिकेट के मैच के लिए खुद को अनुपलब्ध करार दिया.

लेकिन, फिर NCA ने BCCI को एक रिपोर्ट भेजी, जिसमें अय्यर को फिट घोषित किया गया था. जिसके बाद अय्यर द्वारा बताए गए पीठ दर्द को बहाना माना जा रहा है कि वह घरेलू क्रिकेट से किनारा काट रहे थे. इसी की सजा देते हुए बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया. हालांकि, अब 2 मार्च से शुरू होने वाले सेमीफाइनल मैच में अय्यर आपको मुंबी के लिए खेलते नजर आएंगे. 

2 मार्च से सेमीफाइनल खेलेगी मुंबई की टीम

रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट अब अपने निर्णायक मोड़ तक पहुंच चुका है. इसका पहला सेमीफाइनल मैच विदर्भ और मध्यप्रदेश के बीच नागपुर में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मैच मुंबई और तमिलनाडु के बीच मुंबई में खेला जाने वाला है. दोनों ही मुकाबले 2 मार्च से शुरू होंगे. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *