नई दिल्ली. अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम -3 का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. हमेशा की तरह इस बार इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं. खबर है कि इस फिल्म करीना कपूर अजय के अपोजिट नजर आने वाली हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि अब करीना के बाद अक्षय कुमार फिल्म धांसू एंट्री करने वाले हैं. वह बहुत ही जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
मनोरंजन पोर्टल पिंकविला की एक रिपोर्ट में सूत्रों को हवाला देते हुए बताया गया है कि अक्षय कुमार ‘सूर्यवंशी’ में अपनी भूमिका दोहराएंगे और वह आज यानी 9 अक्टूबर से शूटिंग शुरू कर देंगे. वह फिल्म की शूटिंग के लिए 8 अक्टूबर को ही हैदराबाद पहुंच गए थे. अक्षय हैदराबाद में एक हफ्ते के अंदर अपने शेड्यूल की शूटिंग करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन, करीना कपूर खान और रणवीर सिंह पहले से ही हैदराबाद की रामोजी फिल्मसिटी में आने वाली इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. पूरी टीम इस पुलिस वर्ल्ड को और भी बड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. फैंस निश्चित रूप से एक विजुअल ट्रीट के लिए तैयार हैं.
हाल ही में करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एयरपोर्ट जाते समय की एक सेल्फी साझा की थी. उन्होंने फोटो को कैप्शन दिया, “रामोजी फिल्मसिटी फेस के रास्ते में… ओके.. ओके अलविदा.” अब फिल्म में करीना के अलावा अक्षय कुमार की मौजूदगी देखने के लिए फैंस बेताब हो उठे हैं.
अब ‘सिंघम 3’ की बात करें तो यह एक्शन ड्रामा अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा में है. अजय देवगन मुख्य भूमिका निभाएंगे. मनोरंजन पोर्टल बॉलीवुड हंगामा के करीबी सूत्रों के अनुसार, अर्जुन कपूर भी फिल्म में शानदार भूमिका निभाने वाले हैं. हालांकि उनका फिल्म में क्या रोल है इस बारे में कह पाना मुश्किल है क्योंकि फिल्म मेकर उनके रोल को बेहद गुप्त रखा है. बताया ये भी जा रहा है कि यह फिल्म बाकि फिल्मों से थोड़ी अलग और काफी ट्विस्ट-टर्न के साथ दर्शकों के सामने आएगी.
.
Tags: Ajay Devgn, Akshay kumar, Entertainment news., Kareena kapoor
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 10:40 IST