Bholaa Release Date: अजय देवगन ( Ajay Devgn) अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म दृश्यम 2 की सक्सेस का आनंद लेने में बिजी हैं. आपोक बता दें कि इस फिल्म में तब्बू (Tabu), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), श्रिया सरन(Shriya Saran,), रजत कपूर(Rajat Kapoor ) और इशिता दत्ता(Ishita Dutta) ने अभिनय किया था. दृश्यम 2 को दुनिया भर में 18 नवंबर 2022 को रिलीज किया गया था. फिल्म ने सभी रिकार्ड तोड़ते हुए करीब 18 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म भोला की शूटिंग में लग गए हैं.
फैंस ने एक्टर का किया पीछा
अजय देवगन के बहुत सारे फैंस हैं. अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें भोला के सेट पर फैंस की भीड़ उनका पीछा करते हुए दिखाई दे रही है. वीडियो में अजय सड़क पर स्कूटर की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं. कैप्शन में एक्टर ने लिखा, “अच्छा होता है जब भीड़ आपका सही कारणों से पीछा करती है. हमेशा सवारी करते समय हेलमेट पहनें. मेरा सिर इसलिए खाली है क्योंकि मैं शूटिंग कर रहा था.”
भोला इस फिल्म का है रीमेक
‘भोला'( Bholaa) 2019 की तमिल सुपरहिट फिल्म कैथी(Kaithi ) का हिंदी रीमेक है. इसमें अजय के साथ तब्बू नजर आएंगी. इस फिल्म का टीजर 22 नवंबर 2022 को रिलीज किया गया था. भोला का प्रोड्यूसर और डारेक्टर दोनों अजय देवगन ने किया है. भोला 30 मार्च, 2023 को रिलीज होने वाली है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं