हाइलाइट्स
छपरा जिले से एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है.
साहिल का ऑपरेशन करा कर उसका लिंग परिवर्तन कर दिया गया.
एक वर्ष तक साथ रहने के बाद प्रेमी का मन रिया से भर गया.
सारण. बिहार के छपरा जिले से एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. दरअसल जिस प्रेमी के लिए छपरा के युवक ने लड़की बनना कुबूल किया उसी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को बीच चौराहे पर लाकर छोड़ दिया. प्रेमी से ठुकराई प्रेमिका अब जीवन यापन के लिए ऑरकेस्ट्रा डांसर बन चुकी है. यह पूरा मामला छपरा जिले के इशुआपुर का है जहां दो लड़कों की बीच आपस में प्रेम परवान चढ़ा तो एक ने अपना लिंग परिवर्तन करा लिया और प्रेमी के साथ पति-पत्नी जैसा जीवन व्यतीत करने लगा.
हालांकि एक वर्ष तक साथ रहने के बाद प्रेमी का मन रिया से भर गया, जिसके बाद लड़का से लड़की बनी रिया को लड़के ने धोखे से घर भेज दिया. हालांकि आज भी युवक से युवती बनी उसकी प्रेमिका अपने प्रेमी से बेइंतहा प्रेम करती है. फिलहाल वह आर्केस्ट्रा में नाच गाना कर अपना जीवन यापन करने पर मजबूर हैं. मामला जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के इसुआपुर गांव का है, जहां पढ़ाई के क्रम में ही इसुआपुर के साहिल की दोस्ती मढ़ौरा प्रखंड के गौरा गांव के चंदन नाम के युवक से हुई और फिर धीरे-धीरे यह दोस्ती समलैंगिक संबंध में बदल गयी.
बताया जाता है कि दोनों का प्रेम जब परवान चढ़ा तो दोनों मुंबई चले गए, जहां चंदन फिल्म इंडस्ट्री में स्पॉट बॉय के रूप में काम करने लगा. लगभग दो वर्षों तक दोनों मुंबई, दिल्ली और पुणे में साथ-साथ रहे. इस दौरान लाखों रुपए खर्च कर मुंबई के एक अस्पताल में साहिल का ऑपरेशन करा कर उसका लिंग परिवर्तन कर दिया गया. इसके बाद लगभग एक वर्ष तक दोनों पति-पत्नी के रूप में रहे. इस दौरान फिल्मों और एल्बम में साहिल से रिया बने साहिल ने डांस कर खूब रुपए कमाए और अपने प्रेमी पर लुटाए. लेकिन, जब प्रेमी चंदन का रिया से मन भर गया तो उसने रिया को गांव भेज दिया और बेवफा हो गया.
रिया का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर चंदन को छोड़ना नहीं चाहती थी. लिहाजा उसने गांव में पंचायत बटोरी और स्थानीय स्तर पर समझौता भी हुआ और 50 हजार रुपये के साथ गौरा में एक कट्ठा जमीन देकर दोनों प्रेमी युगल को अलग करने का फैसला हुआ. कथित रूप से चंदन के परिवार वालों ने रिया को 35 हजार रुपये भी दिया भी परन्तु एक कट्ठा जमीन उसे आज तक नहीं मिली. इधर रिया के स्वजन गरीब हैं और इसे नियति मान रिया को डांसर का काम करने की स्वीकृति दे दी है. ऐसे में अब लड़का से लड़की बनी रिया की जिंदगी आर्केस्ट्रा तक सीमित हो गई है.
.
Tags: Bihar News, Chhapra News, Homosexual Relation, Love affair, Saran News
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 13:09 IST