Ajab Gajab: गांव पटेल को गधे पर बैठाकर निकाली सवारी, बोले-इंद्रदेव होंगे खुश

इंदौर. हमारे समाज के रिवाज भी अजब-गजब होते हैं. अब बारिश के लिए किसी इंसान को गधे पर बिठाकर घुमाने का रिवाज ही देख लीजिए. ऐसा इसलिए ताकि गांव में अच्छी बारिश हो और फसलों को पानी की कमी न हो. मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऐसा ही रिवाज है, जिसमें गांव के मुखिया को ही गधे पर बिठाकर घुमाया जाता है. यहां मान्यता है कि गांव के मुखिया को गधे पर बैठाकर गांव के मुक्तिधाम तक सवारी कराते हैं, तो देवी-देवता खुश हो जाते हैं और अच्छी बारिश होती है. यह प्रथा कई वर्षों से चली आ रही है. इस साल भी ग्रामीणों ने देवता को खुश करने के लिए इस परंपरा को निभाया.

इंदौर की महू तहसील के बड़गोंदा थाना इलाके के जामली गांव में ग्रामीण अच्छी बारिश नहीं होने से परेशान हैं. यहां 15 दिन से बारिश नहीं होने की वजह से किसानों को फसल की चिंता सताने लगी है. इसलिए ग्रामीणों ने इंद्र देवता को खुश करने के लिए गांव के पटेल को गधे पर बैठाकर घुमाया. गांव के लोगों ने टोटका आजमाने के दौरान गांव पटेल की जो परेड निकाली, उसमें पूरे रास्तेभर ढोल-नगाड़े भी बज रहे थे.

गधे को पहनाई फूल माला

  • महू तहसील के जामली गांव के लोगों ने एक जगह इकट्ठे होकर सबसे पहले गधे को फूल माला पहनाकर उसका स्वागत किया.
  • इसके बाद गांव पटेल यानी मुखिया को माला पहनाकर गधे पर बैठाया गया. फिर ढोल नगाड़ों के साथ  यात्रा शुरू की गई.
  • गधे पर मुखिया को बिठाकर गांव के लोग मुक्तिधाम तक ले गए.
  • गधे की शोभायात्रा में शामिल ग्रामीणों ने बताया कि पुराने दौर में बारिश नहीं होने पर और रूठे इंद्र देवता को मनाने के लिए गांव के राजा या पटेल को गधे पर बैठाकर सवारी करते हुए मुक्तिधाम तक ले जाते थे.
  • आज के दौर में गांव के सरपंच और पटेल ही गांव के मुखिया हैं. इसलिए इंद्रदेव को मनाने के लिए गधे की सवारी निकाली गई.

किसानों को सता रही फसल की चिंता
सोयाबीन की फसल पकने की स्थिति में आ गई है. साथ ही आलू की बोनी भी शुरू हो चुकी है, लेकिन 15 दिनों से अच्छी बारिश नहीं हुई है. इस वजह से किसानों को फसल की चिंता सताने लगी है. अब किसान रूठे इंद्र देवता को मनाने के लिए तरह-तरह के टोने टोटके करने में लगे हुए हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Indore news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *