Air Pollutions: बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली से सटे हरियाणा के इन 3 जिलों में भी बंद किए गए स्कूल

धर्मबीर शर्मा/प्रदीप धनखड़

गुरुग्राम/झज्जर. दिल्ली एनसीआर से सटे हरियाणा के जिले भी प्रदूषण से बेहाल हैं. इसी कड़ी में अब गुरुग्राम, झज्जर और फरीदाबाद में स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. गुरुग्राम में पांचवी कक्षा तक के स्कूल मंगलवार से अगले आदेश तक बंद रहेंगे.  बढ़ते प्रदूषण के चलते गुरुग्राम में प्राइमरी तक की कक्षाओं में ऑनलाइन पढ़ाई पढ़ाई होगी.

ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने प्रदूषण से बच्चों के बचाव के लिए इस संदर्भ में आदेश जारी किए है. आदेशों में प्री स्कूल, प्री प्राइमरी व प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए स्कूल प्रबंधकों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार बढ़ोतरी होने से ग्रैप के स्टेज 4 की स्थिति आ गई है। अत्यंत गंभीर श्रेणी की स्थिति बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव का अंदेशा बना हुआ हैं. यह आदेश जिला के सभी निजी व सरकारी शिक्षण संस्थाओं में 7 नवंबर से लागू होंगे  जोकि आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे.

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए झज्जर जिले में सरकारी और प्राइवेट प्राइमरी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. हालांकि इस दौरान स्कूल ऑनलाइन माध्यम से क्लास लगा सकते हैं. अगले आदेशों तक झज्जर जिले के सभी सरकारी गैर सरकारी प्राइमरी स्कूल, आंगनबाड़ी और प्ले स्कूलों में फिजिकल क्लासेस पूरी तरह से बंद रहेंगी. झज्जर जिले के डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने आदेश जारी किए हैं कि जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी प्राइमरी स्कूल अगले आदेशों तक फिजिकल क्लासेस नहीं लगा सकेंगे. हालांकि, अगर स्कूल चाहे तो बच्चों की ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई जारी रख सकते हैं.

Air Pollutions: बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली से सटे हरियाणा के इन 3 जिलों में भी बंद किए गए स्कूल

दरअसल, झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर में रोजाना एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार जा रहा है. वायु में बढ़ रही पीएम 10 और पीएम 2.5 पार्टिकल्स की मात्रा की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और उन्हें आंखों में जलन का सामना भी करना पड़ रहा है. फरीदाबाद प्रशासन ने नर्सरी से पांचवीं क्लास तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. फरीदाबाद के उपायुक्त विक्रम सिंह ने मंगलवार से पहली से पांचवीं क्लास तक के बच्चों के लिए 12 अक्टूबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है.

Tags: Air Pollution AQI Level, Air Quality Index AQI, AQI, Delhi AQI, Haryana news live, Haryana News Today, New Delhi AQI, Pollution AQI Level, Schools open

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *