Air Pollution: आखिर प्रदूषित शहरों में नंबर एक कैसे बना बिहार का दार्जिलिंग?

विक्रम कुमार झा/ पूर्णिया. आए दिन वायु प्रदूषण को लेकर बिहार सहित अन्य कई राज्यों में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की समस्याएं होने लगती है. ऐसे में पूर्णिया की अगर बात करें तो प्रदूषित शहरों में पूर्णिया भी प्रदूषित हो चुका है. पूर्णिया में हवा की गुणवत्ता की अगर बात करें तो 398 के पार चला गया है. जिस कारण पूर्णिया की हवा भी काफी गंदी हो चुकी है. वहीं लोगों को पूर्णिया की हवा में अब राहत की सांस मिलने के आसार कम दिख रहे हैं. जैसा कि पूर्णिया में वायु प्रदूषण बढ़ने के बाद कई लोगों ने अपने चेहरे पर मास्क का प्रयोग करना शुरू कर दिया है. इस पर मौसम वैज्ञानिक और डॉक्टर ने कारण बताया है.

मौसम विभाग और मेडिकल ने बताया अलग कारण
मौसम विभाग के अधिकारी राकेश कुमार और पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज के सिविल सर्जन डॉक्टर अभय प्रकाश चौधरी से बात की तो दोनों ने एक ही कारण बताएं. दोनों ने बताया कि पूर्णिया में आए दिन हवा की स्थिति दिनों दिन गंदी होती जा रही है. दरअसल, उन्होंने कहा कि पूर्णिया में आए दिन खुला जगह में शहर में कंस्ट्रक्शन का काम होने के कारण धूल और डस्ट के कारण प्रदूषण बढ़ गया. जिस कारण हवा की गुणवत्ता खराब हो गई.

उन्होंने कहा इसके अलावा भी कई दुकानदार और कई लोगों के द्वारा सड़क किनारे या ऐसे वैसे जगह पर कूड़ा कचरा जला दिया जाता है. पराली जलाकर प्रदूषण फैला देते हैं. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि डीजल वाली गाड़ियों की भी संख्या पूर्णिया में ज्यादा हो गई है. जिसका असर वायु की गुणवत्ता खराब होती जा रही है.

सबसे बड़ा कारण डस्ट और यह धुआं
दोनों बताया कि इसका सबसे बड़ा कारण डस्ट, धुआं और गंदगी है. इसके कारण पूर्णिया की हवा प्रदूषण हो रही है. साथ ही साथ उन्होंने पूर्णिया प्रशासन से इन बातों पर पहल करने की अपील की. साथ ही साथ वह कहते हैं कि जिला प्रशासन इन चीजों पर सख्त कदम उठाए. खुले में कंस्ट्रक्शन करने वाले लोगों को हिदायत करें या इधर-उधर आग जलाकर परली जाने वाले लोगों को भी सावधान करें.

फिर मास्क का करें प्रयोग
सिविल सर्जन पूर्णिया डॉ.अभय प्रकाश चौधरी कहते हैं की हवा की गुणवत्ता खराब हो जाने से पूर्णिया में आए दिन सांस की समस्या लोगों को ज्यादा कर बीमार करेगी. साथ-साथ पूर्णिया के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी और सांस लेने में सीएमओडी की समस्याएं गंभीर हो सकती है. जिसमें लोगों को अस्थमा दमा एवं अन्य कई गंभीर बीमारियों का शिकार होना पड़ सकता है.

पेट की गैस और कब्ज का दुश्मन है ये फल, मिनटों में दिला देगा आराम

ऐसे में सिविल सर्जन पूर्णिया ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अपनी जान की सुरक्षा करें और कोरोना काल के समय को याद कर पुनः मास्क का प्रयोग शुरू करें. साथ ही साथ हम सभी लोगों को हवा के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना चाहिए और वायु प्रदूषण होने से रोकने की कोशिश जरूर करनी चाहिए.

Tags: Bihar News, Local18, Purnia news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *