भुवनेश्वर। ओडिशा के भुवनेश्वर में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने शुक्रवार को आम लोगों के लिए ई-भुगतान की सुविधा शुरू की, जिसके बाद देशभर में मौजूद एम्स में इस तरह की सुविधा प्रदान करने वाला यह पहला प्रमुख चिकित्सा संस्थान बन गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक, इस सुविधा के जरिए एम्स भुवनेश्वर स्वास्थ्य एप का इस्तेमाल करने वाले मरीज और उनके रिश्तेदार अब यूपीआई, वॉलेट, क्रेडिट व डेबिट कार्ड और नेटबैंकिंग से शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे।
अधिकारी ने बताया कि इस सुविधा को आरंभ करते हुए एम्स भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक आशुतोष विश्वास ने कहा कि संस्थान को कागजरहित बनाने के मकसद से ई-भुगतान की सुविधा शुरू की गई है।
अधिकारी के मुताबिक, ऑनलाइन भुगतान प्रणाली देश भर से यहां आने वाले मरीजों और उनके रिश्तेदारों को अब अपने घर या फिर कार्यालयों में बैठे-बैठे समय पर सुरक्षित तरीके से भुगतान करने में सक्षम बनाएगी।
अधिकारी ने बताया कि ई-भुगतान करने के लिए एक व्यक्ति को गूगल प्लेस्टोर से एम्स भुवनेश्वर स्वास्थ्य एप डाउनलोड करना होगा। उसके बाद मरीज को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से लॉग-इन करना है। लाभार्थी को एक ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी डालने के बाद लोगों को बिलिंग प्रक्रिया को चुनना होगा, जिसके बाद वे भुगतान कर सकेंगे। प्रक्रिया पूरी होने के बाद रसीद को डाउनलोड किया जा सकता है, जो आगे काम आएगी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।