आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया तेजी से पैर पसार रही है. इस दुनिया में कुछ सही होगा या नहीं ये नहीं कहा जा सकता. हाल ही में एक वाक्या फिर ऐसा हुआ है कि, एआई पर कितना भरोसा किया जाए ये सोचने पर मजबूर होना पड़ सकता है. इतना ही नहीं एआई ने जो कमाल किया है, उसे देखकर हंसी भी छूट रही है. ट्विटर पर एआई का बनाया एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो खासतौर से हिंदी फिल्म शौकीनों को बहुत पसंद आ रहा है, क्योंकि प्रोम्प्ट से बना ये वीडियो असल में सिंघम मूवी का वीडियो निकला.
यह भी पढ़ें
एआई ने बनाया सिंघम का सीन (Ai Sora Creats Singham Movie Scene With Prompt)
ट्विटर पर जॉर्डन बी पीटरसन ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सिंघम का वो सीन नजर आ रहा है, जिसमें अजय देवगन सामने खड़े हैं. उन्होंने डेनिम का जीन्स और शर्ट पहनी है. वो बीच सड़क पर खड़े हैं और सामने से एक गाड़ी उनके करीब आती है. वो गोली दागते हैं, कार हवा में पलटी खा जाती है और अजय देवगन उसमें बैठे शख्स को नीचे खींच लेते हैं और कार दूसरी तरफ गिर जाती है. पीटरसन ने एआई को पूरा इसी तरह का प्रोम्प्ट दिया था. प्रोम्प्ट यानी कि वो डिटेल जो एआई को लिख कर दी जाती है और उसी के आधार पर एआई सीन या टेक्स्ट या तस्वीर क्रिएट करता है. इसी प्रोम्प्ट के आधार पर जो सीन क्रिएट हुआ, वो सिंघम मूवी का निकला.
यहां देखें वीडियो
Prompt:
“An agile Indian police officer, in denim jeans and a black polo shirt, steps out of a drifting car wearing aviators, fires at the tires of another car, causing it to flip over. Swiftly, he pulls out the driver just as the car flips over him”pic.twitter.com/azhVxNuFdL
— Brian Roemmele (@BrianRoemmele) February 16, 2024
हॉलीवुड नहीं बॉलीवुड है (AI Viral Video)
इस वीडियो को शेयर करते हुए पीटरसन ने ये कैप्शन भी दे दिया कि, गुड बाय हॉलिवुड, जिसके जवाब में उन्हें यूजर्स ने बताया कि ये सीन एआई का कमाल नहीं है, बल्कि बॉलीवुड की मूवी सिंघम का सीन है. दरअसल, पीटरसन ने ये वीडियो सोरा नाम के एआई से बनाया था. इस एआई को हाल ही में ओपन एआई ने लॉन्च किया है, जिसे सही प्रोम्प्ट देकर टेक्स्ट को सीन में कंवर्ट किया जा सकता है, लेकिन पीटरसन के प्रोम्प्ट के जवाब में एआई ने हिंदी मूवी का सीन ही शेयर कर दिया.