Bill Gates on artificial intelligence: अभी हाल में इन्फोसिस के को फाउंडर नारायण मूर्ति के सप्ताह में सप्ताह में 70 घंटे काम को लेकर बाहर छिड़ी हुई थी. उसी बीच माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (Microsoft co-founder Bill Gates on artificial intelligence) ने एआई (AI) को लेकर के बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एआई (AI) से इंसानों की नौकरियां नहीं जाएंगी बल्कि उससे इंसानों को काफी मदद मिलेगा. AI की वजह इंसान के सप्ताह में काम करने का समय कम हो जाएगा.
बिल गेट्स ने बताया कि, ‘भविष्य में ऐसा कभी नहीं हो सकता है कि टेक्नोलॉजी इंसानों की जगह ले लेगा, बल्कि इसकी मदद से इंसानों के सप्ताह में तीन दिन काम करने का चलन की शुरुआत हो सकती है.’ बिल गेट्स ने अपनी ये बात कॉमेडियन ट्रैवर नोवा के पॉडकास्ट ‘व्हाट नाउ’ पर बातचीत के दौरान बात कही.
AI के समर्थक रहें हैं गेट्स
मालूम हो कि बिल गेट्स शुरुआती समय से ही एआई के समर्थक रहे हैं. उन्होंने नोवा के पॉडकास्ट में 45 मिनट तक बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रमुखता से एआई के कई पहलुओं पर चर्चा की. उन्होंने यह भी संभावना जताई है कि एआई को आने वाला समाज अपना लेगा.
पढ़ें- ’41 एंबुलेंस…स्टैंडबाय पर डॉक्टर्स की टीम’, अब टनल में फंसे मजदूरों के आने का इंतजार
नौकरी करने के लिए नहीं है इंसान
गेट्स ने पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान यह बताया कि इंसानों का जीवन सिर्फ नौकरी करने के लिए नहीं बना है बल्कि रचनात्मक कार्यों के लिए है. AI की मदद से इंसानों के सप्ताह में काम करने के घंटे में कम हो सकते हैं. ऐसा भी संभावना है कि लोगों को हफ्ते में केवल तीन दिन या उससे भी कम काम करना पड़े…शायद ये ही ठीक रहेगा.
इंसानों की नौकरी नहीं खाएगा AI
गेट्स ने पॉडकास्ट के दौरान यह भी कहा कि, ‘ऐसा भविष्य आने वाला है कि जहां मशीनों की भारी जरूरत पड़ेगी, इस संभावना से इनकार नहीं कर सकते हैं. इसे इंसानों को कम काम करने की जरूरत पड़ेगी, लेकिन यह नौकरियां नहीं खाएगा. बल्कि इसे हमेशा के लिए बदल देगा. लोगों के पास अधिक समय होगा तो लोग अपने लिए और अपनों के लिए समय निकाल पाएंगे, रचनात्मक कार्य करेंगे. इन सबसे परे यह भी जरूरी है कि एआई का पॉजिटिव उपयोग हो. सरकार और समाज दोनों इसका समर्थन भी करें.
.
Tags: Bill Gates, Narayana Murthy
FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 24:01 IST