Agra News: जैन श्रद्धालुओं से युवक ने की अभद्रता, गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

Youth misbehaves with Jain devotees arrested

थाना रकाबगंज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के छीपीटोला स्थित निर्मल सेवा सदन के बाहर जैन मुनि के इंतजार में खड़े श्रद्धालुओं से एक युवक ने अभद्रता कर दी। विरोध पर धमकी देने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान किया।

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मामले में जैन समाज के पंचायती मंदिर के मंत्री प्रवेश जैन ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया राष्ट्र संत सुधा सागर का प्रवास छीपीटोला स्थित निर्मल सदन में चल रहा है। रविवार सुबह 10:45 बजे वह सदन से निकलने वाले थे। इसके लिए बड़ी संख्या में लोग खड़े थे। तभी आदर्श नगर निवासी आसिफ स्कूटर लेकर निकला। स्कूटर का हॉर्न बजाने लगा। लोगों ने उसे मना किया। इसके साथ दूर से ही जाने के लिए बोला। मगर, वो गाली देने लगा। विरोध पर अभद्रता की।

लोगों ने रोका तो धमकी देने लगा। इस पर लोगों ने पुलिस को बुला लिया। मामले में गालीगलौज और धमकी की धारा में केस दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *