
आगरा: 50 हजार की रिश्वत लेते अधिशासी अभियंता गिरफ्तार
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को विजिलेंस टीम ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अधिशासी अभियंता शरद सौरभ गिरी 50 हजार की रिश्वत ले रहे थे। शरद ने ठेकेदार से बिल पास करने के नाम पर रकम की मांग की थी।
यह भी पढ़ेंः- Agra: 13 साल से नहीं मिला मुआवजा…अब सात गुना मिलेगा भुगतान; भूमि अधिग्रहण मुआवजा वितरण में लापरवाही पर फटकार
इसकी शिकायत ठेकेदार ने विजिलेंस टीम से की थी। ठेकेदार की शिकायत पर विजिलेंस ने अपना जाल बिछाया। इसमें शरद फंस गए। टीम ने आरोपी अधिशासी अभियंता को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मामले में विजिलेंस की ओर से मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।