
आगरा का ईदगाह रेलवे स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में राजा की मंडी और ईदगाह रेलवे स्टेशन की सूरत बदली जाएगी। 25.2 करोड़ रुपये से इनको मॉडल स्टेशन बनाया जाएगा। ईदगाह केंद्रीय स्टेशन के तौर पर विकसित होगा। इसमें यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल, प्लेटफार्म बढ़ाए जाएंगे। वाईफाई समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। सोमवार को प्रधानमंत्री इसका वर्चुअल शिलान्यास करेंगे।
आगरा कैंट स्टेशन स्थित कार्यालय में रविवार को मीडिया से रूबरू होते हुए डीआरएम प्रेमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि राजा की मंडी स्टेशन पर 12.4 करोड़ और ईदगाह स्टेशन पर 12.8 करोड़ रुपये से विकास कार्य होंगे। इसमें सर्कुलेट एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय ब्लॉक, लिफ्ट, एस्केलेटर, कियोस्क, कार्यकारी लाउंज, हाई मास्ट टावर, बेंच, इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, डिजिटल प्लेटफार्म घड़ी, प्लेटफार्म, टिन शेड, एफओबी समेत अन्य कार्य शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि स्टेशनों के लिए नए प्रवेश द्वार भी बनेंगे। साल भर में ये कार्य पूरा होने की उम्मीद है। सोमवार को देशभर में 525 अमृत स्टेशन, 35 आरओबी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करेंगे। इसके लिए आगरा के दोनों स्टेशनों पर भी प्रसारण होगा। जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।