Agra News: आक्रोसित लोगों को समझाती पुलिस, लज्जा देवी की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को ठेका कंपनी के कर्मियों द्वारा पोल लगाते समय बड़ा हादसा हो गया। नया पोल लगाते समय वह अचानक फिसलकर मुख्य सड़क की तरफ एक महिला के ऊपर गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना से घबराए ठेका कंपनी के कर्मी वहां से भाग गए। आक्रोशित लोगों ने शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाकर शांत किया।
मामला मलपुरा थाना क्षेत्र के जगनेर रोड स्थित नोमील का है। यहां बिजली विभाग द्वारा लाइन और पोल बदलने का काम चल रहा है। मंगलवार को भी ठेका कंपनी के कर्मी काम कर रहे थे। शाम करीब चार बजे कर्मी एक पोल को खड़ा कर रहे थे। वह फिसल गया और मुख्य रास्ते की तरफ गिर गया।
यह भी पढ़ेंः- कासगंज का युवक आईएसआई एजेंट: फेसबुक पर पहले हरलीन फिर प्रीती से दोस्ती, यूं देने लगा सेना की खुफिया जानकारी