Agra: पिता खेत से ट्रैक्टर लेकर पहुंचे घर…तो भागकर आया मासूम बेटा पहिए के नीचे आया, हो गई मौत; मची चीख पुकार

innocent child died after coming under wheels while parking tractor on its side In Agra

Agra News:बाबू की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार की शाम घर पर ट्रैक्टर को साइड में खड़ा करने के दौरान मासूम पहिए के नीचे आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। घरवालों ने देखा तो उनकी चीख निकल गई। चीख सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे। 

हादसा शमशाबाद थाना क्षेत्र के कोटरे का पुरा की है। गांव निवासी राजू ने बताया कि गांव के ही मान सिंह के पास ट्रैक्टर है। वह फसलों की कुटाई का काम करते हैं। सोमवार की शाम वह खेत से ट्रैक्टर लेकर घर पहुंचा। ट्रैक्टर को साइड में खड़ा करते वक्त आगे किया तो उसका छह वर्षीय पुत्र बाबू पहिए के नीचे आ गया।

यह भी पढ़ेंः- UP: आधी रात को बिस्तर पर पत्नी ने कह दी ऐसी बात…हताश पति ने उठाया खौफनाक कदम, दृश्य देख चीख पड़े घरवाले

उसकी चीख निकल गई। चीख सुनकर आसपास के लोग भी आ गए। उसे घायल अवस्था में लेकर ग्रामीण और परिजन अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मान सिंह तो दो बच्चे थे। एक पुत्र और एक पुत्री। पुत्र की ट्रैक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। पिता और मां के साथ पारिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *