Agra: पत्नी की धमकी से परेशान होकर दुनिया छोड़ गया जूता कारीगर, गुस्साए परिजन ने जाम लगाकर किया प्रदर्शन

shoe artisan commits suicide Troubled by wife threats in Agra

मृतक सोनू का फाइल फोटो। (सुसाइड करने से करीब डेढ़ महीने पूर्व पुलिस की पिटाई के निशान दिखाता सोनू)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में घर में मीट बनाने को लेकर पत्नी से झगड़े के बाद पति ने फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक के परिजन ने पत्नी पर पुलिस से धमकवाने का आरोप लगाया है। घटना के विरोध में पथौली में शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने पत्नी के विरुद्ध आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की रिपोर्ट दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया।

शाहगंज थाना क्षेत्र के पथौली निवासी सोनू (30) जूता कारीगर थे। परिजन ने बताया कि पत्नी पूजा से करीब डेढ़ माह पहले विवाद हो गया था। पत्नी ने पथौली चौकी में शिकायत की थी। इस पर चौकी इंचार्ज जागेश्वर सिंह ने सोनू को बुरी तरह से पीटा था। उसका शांति भंग में चालान भी किया था। 

साथ ही धमकाया था कि अगर दोबारा पत्नी से झगड़ा करेगा तो जेल भेज दूंगा। मृतक के चाचा राजू का आरोप है कि दरोगा ने पैसे भी वसूले थे। इसके बाद ही पूजा ने पति का उत्पीड़न शुरू कर दिया था। वह बात-बात पर दरोगा को बुलाने की धमकी देती थी।

सोनू की मां राजकुमारी ने बताया कि शुक्रवार को घर में बेटे ने मीट बनाने को कहा था। इसी बात पर बहू से विवाद हुआ था। बहू ने बेटे को सबक सिखाने की धमकी दी। पुलिस को बुलाकर लाने की बात कहकर घर से बाहर चली गई। सोनू ने कूलर के ऊपर चढ़कर पंखे से लटककर फंदा लगा लिया। घटना से गुस्साए परिजन ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद जाम लगाया।

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि घटना की सूचना पर एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी और शाहगंज थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा। युवक की मां ने उसकी पत्नी के खिलाफ खुदकुशी के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर शाहगंज आलोक कुमार ने बताया कि मुकदमे में नामजद पत्नी पूजा को पकड़ लिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *