वारदात के बाद भागते लुटेरे (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सिकंदरा थाना क्षेत्र में कूरियर कंपनी के स्टोर इंचार्ज से तमंचे के बल पर पांच बदमाशों ने लूट की थी। पीड़ित को कार में डालकर अगवा करने का भी प्रयास किया। पुलिस ने लूट की तहरीर को चोरी व धोखाधड़ी की धाराओं में दर्ज किया।
पथौली निवासी मोहित शर्मा रुनकता स्थित एक कूरियर कंपनी में कार्यरत हैं। भाई प्रिंस शर्मा ने बताया कि 16 जनवरी की रात करीब 10 बजे मोहित घर से कंपनी जाने के लिए निकले थे। शास्त्रीपुरम में गांव सुनारी से आगे जेसीबी चौराहे के पास दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने रोक लिया। बदमाश अपने चेहरे छिपाए थे। मोहित ने हेलमेट पहना था।
बाइक से उतरकर एक बदमाश दौड़ता हुआ आया। उसने हेलमेट में तमंचे की बट से मारा। इसके बाद हेलमेट उतार दिया। तभी दो और बदमाश पास आए। उन्होंने कनपटी पर तमंचा लगा दिया। बदमाशों ने तलाशी लेकर मोबाइल, पर्स, पीठ पर टंगा बैग लूट लिया। बाइक की चाबी भी निकाल ली। तभी एक कार और आ गई।
इसमें भी एक बदमाश मौजूद था, जो कार चला रहा था। बदमाशों ने मोहित को बाइक से उतारकर कार में खींचकर ले जाने का प्रयास किया। कार सवारों को आता देखकर बदमाश भाग निकले। मोहित का आरोप है कि उन्होंने चौकी प्रभारी को लूट की तहरीर दी।
यहां चौकी प्रभारी ने तहरीर बदलने को कहा। बोले कि लूट की तहरीर दोगे तो परेशानी होगी। बुधवार को थाने पर पहुंचे। एसीपी हरीपर्वत और थाना प्रभारी निरीक्षक ने पूछताछ की। एसीपी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश देकर चले गए। बाद में दरोगा आया। लूट की जगह चोरी की तहरीर ली।