Agra: कुख्यात बुकी संजय कालिया सहित 19 पर गैंगस्टर, अब होगी संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई

ninteen have been booked as gangsters including notorious bookie Sanjay Kalia in Agra

थाना सिकंदरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में कमिश्नरेट में अब कुख्यात सट्टेबाज और जुआरियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। सिकंदरा पुलिस ने कुख्यात बुकी संजय कालिया उर्फ संजय जैन और उसके गैंग के 19 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अब गैंगस्टरों की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी।

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सिकंदरा पुलिस ने बुकी संजय कालिया और उसके गैंग के सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। संजय कालिया का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसने सट्टा, जुआ से अवैध संपत्ति अर्जित की है। उसके गैंग के 19 सदस्यों के विरुद्ध भी गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। 

उन्होंने बताया कि संजय कालिया गिरोह के सदस्य बल्केश्वर, कमला नगर के राधाकृष्ण, बल्केश्वर के सचिन, किशन नगर, कमला नगर के सुमित कुमार, बोदला, जगदीशपुरा के अश्विनी को गिरफ्तार किया गया है। सिकंदरा थाने से यह चारों ही वांछित चल रहे थे। 

डीसीपी ने बताया कि जिलेभर में सट्टेबाज व जुआरियों को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज करने के बाद काली कमाई से अर्जित की गई चल-अचल संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। सिकंदरा पुलिस ने बताया कि संजय कालिया पूर्व में हत्या सहित कई मुकदमों में नामजद रहा है।

सट्टा रोकने को दिलाई थी थानों में शपथ, बाज नहीं आए

पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड़ ने सभी थानों में दर्ज सट्टेबाज और जुआरियों को सुधार का एक मौका दिया था। उन्होंने सभी थानों में जुआरियों और सटोरियों को थाने में पेशी कराने के बाद उन्हें सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई थी कि वह अब सट्टा जुआ नहीं करेंगे। लेकिन शपथ लेने के बाद भी जुआ सट्टा पर लगाम नहीं लग सकी। अब पुलिस इनके विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *