सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में महिला को उधार रुपये देने के बहाने बुलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस दौरान आरोपी ने वीडियो भी बनाया। मामले का स्पेशल जज एससी-एसटी एक्ट दिनेश तिवारी ने संज्ञान लिया। उन्होंने शाहगंज निवासी यशेंद्र पाल सिंह व अन्य के विरुद्ध शाहगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए हैं।
शाहगंज थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने अदालत में प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया। कहा कि उसे अपना इलाज कराने के लिए कुछ रुपयों की जरूरत थी। एक सितंबर 2023 को वह रुपये लेने यशेंद्र के पास पहुंची। उसने तीन सितंबर को शाम 5 बजे बुलाया। जब वह आरोपी के घर पहुंची तो उसने 20 प्रतिशत ब्याज महीने लेने के लिए बोला। कुछ कम करने की कहने पर छेड़छाड़ करने लगा।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर भगा दिया
उसने ब्याज माफ करने का वादा किया। पांच सितंबर 2023 को आरोपी ने फोन कर शास्त्रीपुरम स्थित एक फ्लैट में बुलाया। वह पति के साथ गई। मगर, पति का फोन आने पर वह वहां से चले गए। इसके बाद आरोपी ने जबरन दुष्कर्म कर वीडियो बना ली। विरोध पर वायरल करने की धमकी देकर 19 हजार रुपये दिए और वहां से भगा दिया।