Agra: ‘आपने बेटा और सेना ने जांबाज अफसर खो दिया’, रक्षामंत्री का संदेश लेकर पहुंचे रक्षा मंत्रालय के अधिकारी

Defense Ministry officials handed over Defense Minister letter to father of martyr Captain Shubham Gupta

Agra: रक्षामंत्री का संदेश लेकर बलिदानी कैप्टन शुभम गुप्ता के घर पहुंचे रक्षा मंत्रालय के अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सर, आपका बेटा बहुत ही बहादुर था। उसने दुश्मनों का सीधे मुकाबला किया। आपने बेटा और सेना ने अपना जांबाज अफसर खो दिया है। ये कहते हुए आगरा के बलिदानी कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता को रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने रक्षामंत्री का पत्र सौंपा और सलामी दी।

दोपहर करीब 12 रक्षा मंत्रालय और 9 पैरा के अधिकारी बलिदानी कैप्टन शुभम गुप्ता के घर पहुंचे। तस्वीर के साथ शोकाकुल पिता बसंत गुप्ता और परिजन से मिले और कैप्टन की बहादुरी के बारे में बताया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की ओर से संवेदना पत्र सौंपा। 

यह भी पढ़ेंः- VIDEO : बलिदानी कैप्टन शुभम की मां ने मंत्री से कहा था प्रदर्शनी मत लगाओ, अब पिता का वायरल हो रहा ये बयान

बलिदानी के पिता बसंत गुप्ता ने बताया कि सेना के अधिकारियों ने यही कहा कि एक सैनिक बनाने में सेना का काफी समय और परिश्रम लगता है। खासकर कमांडो अफसर का जाना सेना के लिए बड़ी क्षति है। इसके बाद सेना के पूर्व अधिकारी और कैप्टन शुभम के जूनियर और सीनियर साथी भी शोक संवेदनाएं देने पहुंचे।

कुआंखेड़ा में बेटे का स्मारक चाहते हैं परिजन

बलिदानी के पिता बसंत गुप्ता ने कहा कि मेरे बेटे ने देश की रक्षा के लिए प्राण गवाएं हैं। मैं चाहता हूं कि पैतृक गांव कुआंखेड़ा में शहीद स्मारक बने, जिससे युवा प्रेरणा लें और देशभक्ति की भावना और मजबूत बने। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और शहर की प्रमुख सड़क का नामकरण बेटे के नाम से कराने की शासन ने संस्तुति भी की है, लेकिन अभी प्रशासन से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। घर में भी किसी सड़क के नाम पर चर्चा नहीं हो पाई है।

कलाकृति में शोक संवेदनाएं

बलिदानी के पिता ने बताया कि कैप्टन शुभम गुप्ता की स्मृति में फतेहाबाद रोड स्थित कलाकृति मैदान में शोक संवेदनाओं के लिए रविवार को सभा रखी है। सभा दोपहर 2 से 3 बजे तक संचालित होगी। इसमें शहर और आसपास के लोग कैप्टन को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *