Agra: आगरा मेट्रो लाइन के नीचे गिरा बिजली का तार, कई लोगों को लगा जोरदार करंट

Electric wire fell under Agra Metro line many people got strong electric shock

आगरा मेट्रो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में ताज व्यू चौराहे पर मेट्रो लाइन के नीचे सड़क पर बिजली का तार गिर गया। इस तार में दौड़ रहे करंट से बाइक सवार युवक सहित के कई लोगों को जोरदार झटका लगा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

ये घटना रात लगभग 11:30 बजे की बताई जा रही है। ताज व्यू चौराहे पर मेट्रो लाइन के नीचे से जब लोग गुजर रहे थे, तो वहां टूटे पड़े तार की चपेट में आ गए। एक बाइक सवार को जोरदार करंट लगा।

करंट लगने का इसके बाद क्रम शुरू  हो गया। कई लोग करंट की चपेट में आए, इसके बाद लोगों ने राहगीरों को सावधान कर दिया। वहीं कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना  लिया, जो अब वायरल हो रहा है। 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *