Agra: बालिका से दुष्कर्म के दोषी को उम्रकैद, घर के बाहर खेल रही ढाई साल की मासूम को उठा ले गया था अभियुक्त

Court sentenced life imprisonment to man convicted of raping girl in Agra

कोर्ट का आदेश
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट परवेज अख्तर ने अबोध बालिका से दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में आरोपी भानु को दोषी पाया। उसे कठोर आजीवन कारावास और 50 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया।

मामला थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का है। 16 जून 2018 की शाम ढाई साल की बालिका घर के बाहर खेल रही थी। तभी भानु बालिका को उठा ले गया। बालिका के चीखने पर भानु भाग गया। पिता ने तहरीर दी। इस पर दुष्कर्म, दलित उत्पीड़न और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ेंः- कातिल सांड: बाइक सवारों पर हमला करके एक को मार डाला, साथी की हालत नाजुक; बाजार से सामान लेकर लौट रहे थे घर

पुलिस की प्रभावी पैरवी, 65 दोषियों को सजा

आगरा। पुलिस ने आपरेशन कनविक्शन चलाया है। इसमें मुकदमा दर्ज करने के बाद न सिर्फ विवेचना की जा रही है, बल्कि अपराधी को सजा दिलाने के लिए प्रभावी पैरवी भी पुलिस कर रही है। इसी के तहत 31 दिन में 65 को साक्ष्य के आधार पर सजा दिलाई गई है। 

यह भी पढ़ेंः- जिंदा करने का दावा: पोस्टमॉर्टम हाउस पर हुआ झाड़ फूंक, शव के कान पर लगाया फोन…फिर दिखा हैरान करने वाला दृश्य

पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि 200 मामलों को पैरवी के लिए चिह्नित किया गया था। इनमें 65 में सजा दिलाई गई। इनमें पॉक्सो के 3, एनडीपीएस के 8, दहेज हत्या के 2, दुष्कर्म के 2, हत्या के 5, अपहरण के 1, लूट के 3, आयुध अधिनियम के 3, चोरी के 6 और अन्य 25 मामले रहे। एक जनवरी से 31 अगस्त तक तकरीबन 200 को सजा दिलाई जा चुकी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *