पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह – फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
आगरा पुलिस कमिश्नरेट का खाका तैयार हो गया है। नगर, पूर्वी और पश्चिमी जोन में एक-एक पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रहेंगे। यह एसपी स्तर के अधिकारी होंगे। वहीं 22 सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) तैनात किए जाएंगे। इनमें 14 सर्किल के प्रभारी होंगे, जबकि दो एसीपी कानून व्यवस्था और अभिसूचना रहेंगे। यह सभी सीओ स्तर के अधिकारी होंगे।
यातायात पुलिस में अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) के साथ एसीपी ट्रैफिक और एसीपी लाइंस भी रहेंगे। एडीसीपी अपराध के साथ एसीपी अपराध और एसीपी महिला अपराध, जबकि एडीसीपी प्रोटोकाल के साथ एसीपी सुरक्षा और एसीपी लेखा व कार्यालय का पद सृजित किया गया है। पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया था। अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया।
यह होगी व्यवस्था
जोन : पुलिस उपायुक्त नगर
सर्किल और थाने
एसीपी कोतवाली – कोतवाली, एमएम गेट, नाई की मंडी
छत्ता – छत्ता, मंटोला, एत्माद्दौला
हरीपर्वत – हरीपर्वत, कमला नगर, सिकंदरा
लोहामंडी – लोहामंडी, शहागंज, जगदीशपुरा
सदर – सदर, रकाबगंज, ताजगंज
ताज सुरक्षा – न्यू आगरा, ताज सुरक्षा, महिला थाना, पर्यटन थाना
आगरा पुलिस कमिश्नरेट का खाका तैयार हो गया है। नगर, पूर्वी और पश्चिमी जोन में एक-एक पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रहेंगे। यह एसपी स्तर के अधिकारी होंगे। वहीं 22 सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) तैनात किए जाएंगे। इनमें 14 सर्किल के प्रभारी होंगे, जबकि दो एसीपी कानून व्यवस्था और अभिसूचना रहेंगे। यह सभी सीओ स्तर के अधिकारी होंगे।
यातायात पुलिस में अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) के साथ एसीपी ट्रैफिक और एसीपी लाइंस भी रहेंगे। एडीसीपी अपराध के साथ एसीपी अपराध और एसीपी महिला अपराध, जबकि एडीसीपी प्रोटोकाल के साथ एसीपी सुरक्षा और एसीपी लेखा व कार्यालय का पद सृजित किया गया है। पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया था। अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया।
यह होगी व्यवस्था
जोन : पुलिस उपायुक्त नगर
सर्किल और थाने
एसीपी कोतवाली – कोतवाली, एमएम गेट, नाई की मंडी
छत्ता – छत्ता, मंटोला, एत्माद्दौला
हरीपर्वत – हरीपर्वत, कमला नगर, सिकंदरा
लोहामंडी – लोहामंडी, शहागंज, जगदीशपुरा
सदर – सदर, रकाबगंज, ताजगंज
ताज सुरक्षा – न्यू आगरा, ताज सुरक्षा, महिला थाना, पर्यटन थाना