Agniveer Bharti 2024: अग्निवीर बनने का अच्छा मौका, सीईई का नोटिफिकेशन जारी

राहुल दवे/इंदौर. कॉमन एंट्रेंस एक्जाम (सीईई) 2024-25 सेना भर्ती कार्यालय महू ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2024-25 के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा सीईई का नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 22 मार्च तक हो सकेंगे. प्रवेश परीक्षा अप्रैल और मई में होगी. इंदौर-उज्जैन संभाग के 15 जिले के इच्छुक युवा सेना की अधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए अग्निवीर भर्ती 2024-25 के लिए आनलाइन पंजीयन शुरू हो चुके हैं, इसकी अंतिम तारीख 22 मार्च है. आनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा कामन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) का नोटिफिकेशन www.joinindianarmy.nic.in पर जारी किया है.

इन 15 जिलों के उम्मीदवार करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 जिलों आगर मालवा, आलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, देवास, धार, झाबुआ, इंदौर, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर और उज्जैन के इच्छुक युवा उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www. joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

यह करें तैयारी
अग्निवीर में भर्ती होने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को अपना यूजर आइडी और पासवर्ड भारतीय सेना की वेबसाइट पर बनाकर रखना होगा, जिससे पंजीकरण करते समय ज्यादा समय नहीं लगे. पंजीकरण करते समय किसी तरह की समस्या होने पर किसी भी स्पष्टीकरण सहायता के मामले में उम्मीदवार महू में मुख्य पोस्ट आफिस बेकरी रोड पर स्थित सेना भर्ती कार्यालय में सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक जा सकते हैं.

Tags: Agniveer, Indore news, Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *