Agniveer Bharti : सेना में अग्निवीर भर्ती की आ गई डेट, इस दिन शुरू होगा आवेदन

Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए अग्निवीर भर्ती नोटिफिकेशन 2024 का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. भारतीय सेना बहुत जल्द अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने वाली है. इसके लिए आवेदन भारतीय सेना की रिक्रूटमेंट वेबसाइट joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर करना होगा. इस बार सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में कुछ बदलाव भी किए हैं. स्टोरकीपर और क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा अलावा टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा. लिखित परीक्षा फिजिकल टेस्ट सहित अन्य क्राइटेरिया पहले जैसे ही रहेंगे.

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में सेना भर्ती कार्यालय के हवाले से कहा गया है कि अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू होगी. आवेदन 21 मार्च तक चलेगा. जानकारी के मुताबिक यह भर्ती पुरुष वर्ग में अग्निवीर (जनरल ड्यूटी), अग्निवीर क्लर्क और स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन और महिला मिलिट्री पुलिस पदों के लिए आयोजित की जाएगी. अग्निवीर तकनीकी के पदों के लिए आईटीआई किए हुए उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी. भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा. जिसमें डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और फिजिकल टेस्ट होगा

अग्निवीर भर्ती के लिए योग्यता

इंडियन आर्मी में अग्निवीर बनने के लिए 10वीं या 12वीं पास युवक आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए वे भी आवेदन कर सकेंगे जो बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं पास के लिए आठवीं पास आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो यह 17.5 से 21 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा शारीरिक और मानसिक रूप से फिट और अच्छे चरित्र का होना चाहिए. उम्मीदवार का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए. योग्यता संबंधी डिटेल जानकारी अग्निवीर भर्ती नोटिफिकेशन आने के बाद मिलेगी.

स्टोर कीपर और क्लर्क भर्ती के लिए बदले नियम

भारतीय सेना में अग्निवीर स्टोर कीपर और क्लर्क पद के लिए 12वीं कम से कम 60 फीसदी मार्क्स से पास होना चाहिए. साथ ही सभी विषयों में भी कम से कम 50 फीसदी मार्क्स जरूरी हैं. क्लर्क पद के लिए अंग्रेजी, गणित, अकाउंट एवं बुक कीपिंग अनिवार्य है. साथ ही इन पदों के लिए उम्र सीमा साढ़े 17 से 21 साल है. सेना ने 4 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी करके बताया था कि अब इन पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट भी होगा.

ये भी पढ़ें
Army Agniveer Bharti 2024: सेना में अग्निवीर बनने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, नहीं तो सपना रह जाएगा अधूरा, पढ़ें डिटेल

Agniveer Bharti 2024 : अग्निवीर भर्ती रैली में भूल से भी न करें ऐसे काम, ये डॉक्यूमेंट़्स भी साथ लेकर जाएं

Tags: Agnipath scheme, Agniveer, Government jobs, Indian Army Recruitment

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *