Agniveer: अग्निवीर और सेना में भर्ती के लिए यहां कराई जा रही तैयारी…

रामकुमार नायक/रायपुर. क्या आप भी सेना में नौकरी पाने की चाहत रखते हैं और अग्निवीर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल, भारतीय सेना हर साल अलग-अलग जगहों के लिए अग्निवीर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकलती रहती है. अगर आप भी इसमें नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो इसमें सफल होने के लिए कई तरह की स्ट्रेटजी तैयार करनी पड़ती है. फिजिकल परीक्षा लिए ट्रेनिंग की भी आवश्यकता पड़ती है. अगर आप अग्निवीर भर्ती परीक्षा के ट्रेनिंग सेंटर की तलाश कर रहे हैं तो यहां आपकी तलाश पूरी होने वाली है.

भूतपूर्व सैनिक धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि वह महासमुंद जिले के सरायपाली में फुलझर डिफेंस एकेडमी चलाते हैं. यह ट्रेनिंग एकेडमी सरायपाली के बैदपाली रोड पर स्थित है. यहां युवाओं को सेना भर्ती, अग्निवीर भर्ती के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जाती है. सुबह 6 बजे से गतिविधियां शुरू हो जाती है. सुबह 6 बजे से 8 बजे तक फिजिकल ट्रेनिंग दी जाती है. जिसमें 1600 मीटर रनिंग कराई जाती है. अग्निवीर भर्ती को ध्यान में रखते हुए यह ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही ब्रेक आउट के बाद फिर 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रिटन की तैयारी कराई जा रही है.

मात्र 500 रुपए में मिलती है ट्रेनिंग

भविष्य में जो परीक्षा होगी उससे संबंधित गाइड किया जा रहा है. फीस भी बेहद कम है. सेना भर्ती फिजिकल ट्रेनिंग के लिए स्थानीय युवाओं को मात्र 500 रुपए फीस लेकर ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही बाहर से आने वाले युवाओं के लिए 4000 रुपए शुल्क के साथ ट्रेनिंग दी जा रही है. बाहर से आने वाले युवाओं को 4000 रुपए में रहने और खाने की सुविधा उपलब्ध है. भूतपूर्व सैनिक धर्मेंद्र चौधरी सेना में सेवा दे चुके हैं लिहाजा सेना के लिए मोटिवेट करते हैं. कि सेना सिर्फ लड़ाई का क्षेत्र नहीं है बेहतर भविष्य के लिए सुनहरा अवसर भी है.

एक बार में 30 हजार लोगों के लिए बनती है स्पेशल तिब्बती चाय, बनारस से आती है खास कड़ाही, देखें Video

युवाओं को किया जा रहा जागरुक

सरायपाली और बसना अंचल को फुलझर क्षेत्र कहा जाता है. फुलझर क्षेत्र में सेना के लिए जागरूकता की कमी है. फुलझर डिफेंस एकेडमी के माध्यम से युवाओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. एकेडमी खुले हुए लगभग 8 माह हो गए हैं. अभी वर्तमान में 100 से अधिक युवा ट्रेनिंग ले चुके हैं. 3 महीने की ट्रेनिंग बाद युवा अपने क्षेत्र लौट जाते हैं और स्थानीय स्तर पर उसे जारी रखते हैं. साथ ही अन्य साथियों को भी सिखाते हैं. ट्रेनिंग सेंटर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए भूतपूर्व सैनिक धर्मेंद्र चौधरी के मोबाइल नंबर 7000070784 पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Agniveer, Chhattisagrh news, Local18, Raipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *