Agnipath Scheme : मोदी सरकार की बहुचर्चित स्कीम अग्निपथ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सरकार ने अग्नीपथ योजना से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है. इस योजना में अब उन लोगों को भी आवेदन की छूट दे गई
Agneepath (Photo Credit: News Nation)
New Delhi:
Agnipath Scheme : मोदी सरकार की बहुचर्चित स्कीम अग्निपथ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सरकार ने अग्नीपथ योजना ( Agneepath Recruitment Scheme ) से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है. इस योजना में अब उन लोगों को भी आवेदन की छूट दे गई है, जिनकों पहले इससे वंचित रखा गया था. केन्द्र सरकार ने घोषणा की है कि अग्नीपथ योजना में अब आईटीआई-पॉलिटेक्निक ( ITI-Polytechnic) पास आउट भी आवेदन कर सकेंगे.
Agnipath Scheme में अब ये लोग भी कर सकेंगे आवेदन
दरअसल, केन्द्र सरकार ने अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए योग्यता मानदंडों को बढ़ा दिया है. नए ऐलान के अनुसार अब इस योजना में प्री स्किल्ड युवा भी हिस्सा ले सकेंगे. खास बात यह है कि अग्निपथ योजना में अब आईटीआई-पॉलिटेक्निक पास आउट भी आवेदन कर सकेंगे. हालांकि इस तरह के आवेदन केवल टेक्निकल ब्रांच में ही होंगे. सरकार की इस पहल से उन प्री स्किल्ड युवाओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा जो अपने आप को पहले वंचित मानकर चल रहे थे. इसका लाभ यह होगा कि योजना में अब ज्यादा से ज्यादा लोग प्रतिभाग कर सकेंगे.
Sarkari Yojana: बेटी की पढ़ाई और शादी की चिंता छोड़ो, 21 साल की उम्र में सरकार देगी 25 लाख रुपए!
अग्निपथ योजना में 16 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू
आपको बता दें कि अग्निपथ योजना में 16 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हुए हैं. ये रजिस्ट्रेशन इंडियन आर्मी में अग्निवीरों की भर्ती के लिए हैं. इच्छुक अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी 2023-24 के लिए ऑफिशयल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2023 निर्धारित की गई है, जबकि सलेक्शन प्रोसेस 17 अप्रैल 2023 को शुरू किया जाएगा.
16 फरवरी को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक-
- अग्निवीर(General Duty) (All Arms) के लिए कक्षा 10वीं पास
- अग्निवीर (Technical) (All Arms) के लिए 12वीं पास
- अग्निवीर क्लर्क (Store Keeper)पदों के लिए मिनिमम 60 % के साथ 12वीं
- अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए 8वीं-10वीं पास उम्मीदवार आवेदन
First Published : 21 Feb 2023, 03:05:55 PM