हाइलाइट्स
एजेंडा राजस्थान न्यूज 18
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कांग्रेस पर बड़ा हमला
नड्डा ने कहा राजीव गांधी ने ओबीसी आरक्षण का विरोध किया था
जयपुर. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज फिर दावा किया कि राजस्थान में दो तिहाई बहुमत से बीजेपी सरकार आ रही है. मध्य प्रदेश में हम रिपीट हो रहे हैं और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बदल रही है. नड्डा ने अपने सांसदों को चुनावी मैदान में उतारने की रणनीति पर कहा कि इस फैसले से विपक्ष में खलबली मची हुई है. इसका मतलब है कि हम सही हैं. इसलिए उनको तकलीफ हो रही है. इसलिए वो हमारे बारे में बात कर रहे हैं. नड्डा ने कांग्रेस और गहलोत सरकार समेत गांधी परिवार पर भी जमकर हमला बोला
राजस्थान की राजधानी जयपुर में News18 की ओर से आयोजित चुनावी चर्चा के महामंच एजेंडा राजस्थान में नड्डा ने राहुल गांधी की ओर से उठाए जा रहे ओबीसी के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि राजीव गांधी ने ओबीसी आरक्षण का विरोध किया था. उन्होंने कहा जिस मंडल कमीशन को इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था. वो आजकल ओबीसी की बात करने लगे हैं. यह वैसा ही है कि वो आजकल राम की बात करने लगे हैं और अब ओबीसी की बात करने लगे हैं. वे फैशन के अनुसार चलते हैं.
नड्डा ने अशोक गहलोत को जमकर घेरा
उन्होंने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि राजस्थान आज रेप के मामलों में नंबर वन है. भ्रष्टाचार में एक नंबर पर है. नड्डा ने गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण का भी आरोप लगाया. उन्होंने बीजेपी के संकल्प पत्र (घोषणा-पत्र) को विकास का रोडमैप बताया. नड्डा ने ईडी की जांच की टाइमिंग के सवाल पर कहा कि इलेक्शन कमीशन और ईडी वहां एक्टिव होती है जहां पैसे का लेन-देन होता है. उन्होंने छत्तीसगढ़ की चर्चा करते हुए कहा कि महादेव ऐप का स्कैंडल कैसे पकड़ में आया. एक आदमी सर्विलांस पर था. उसे कहा गया था कि भूपेश बघेल को इतने करोड़ देकर आओ. जब वह पकड़ा गया तो ईडी एक्शन लेगा ही.
अर्जुनराम बोले सांसदों को चुनाव लड़ाना रणनीति का हिस्सा
इससे पहले न्यूज 18 के मंच पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारना पार्टी की रणनीति का एक हिस्सा है. बीजेपी रणनीति के तहत ही सीएम फेस का खुलासा नहीं किया है. अर्जुनराम ने कहा कि जनता कांग्रेस से त्रस्त है. राम आस्था का विषय है. हमने मंदिर भी बनवाया और तिथि भी बताई है. उन्होंने भी दावा किया कि इस बार बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी.
.
Tags: Jaipur news, Jp nadda, News18, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 20:46 IST