नई दिल्ली:
देश के टॉप बिजनेसमैन गौतम अदाणी ने मेरकॉम कैपिटल ग्रुप की हालिया रैंकिंग (Gautam Adani On Mercom Capital’s Recent Ranking) पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि दुनिया के शीर्ष सोलर पी.वी. डेवलपरों में अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) को दूसरी रैंकिंग हासिल हुई है, यह बहुत ही खुशी की बात है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया,” यह पहचान दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते नवीकरणीय एनर्जी प्लेयरों में से एक के रूप में और 2030 तक 45 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के हमारे महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लक्ष्य पर AGEL की निरंतर और अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.”
यह भी पढ़ें
ये भी पढे़ं-ग्लोबल सोलर पी.वी. डेवलपरों में अदाणी ग्रीन एनर्जी दूसरे पायदान पर, शेयरों में भी उछाल जारी
मेरकॉम कैपिटल ग्रुप की सालान ग्लोबल रिपोर्ट में AGEL दूसरे नंबर पर
बता दें कि भारत में सबसे बड़ी और दुनिया में टॉप रीन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन्स पार्टनरों में शुमार की जाने वाली अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) को मेरकॉम कैपिटल ग्रुप की ताज़ातरीन सालान ग्लोबल रिपोर्ट में दूसरे सबसे बड़े ग्लोबल सोलर पी.वी. डेवलपर के तौर पर दर्ज किया गया है. इस रिपोर्ट पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम आदाणी ने खुशी जाहिर की है.
We are happy to see Mercom Capital’s recent rankings, placing us second globally among the world’s large-scale solar PV developers. This recognition underscores our continued and unwavering commitment as one of the fastest growing renewable energy players in the world and on…
— Gautam Adani (@gautam_adani) December 9, 2023
AGEL ने ग्लोबल सोलर एनर्जी सेक्टर में अपनी स्थिति को किया मज़बूत
18.1 गीगावॉट के ऑपरेशनल, निर्माणाधीन और मिले हुए (पीपीए कॉन्ट्रैक्टेड) प्रोजेक्टों के साथ AGEL ने ग्लोबल सोलर एनर्जी सेक्टर में अपनी अहम स्थिति को मज़बूत किया है. दुनियाभर में शीर्ष पर रही फ्रांस की टोटलएनर्जीज़, जिसकी कुल क्षमता 41.3 गीगावॉट है.
AGEL की रैंकिंग पर अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने जताई खुशी
AGEL एकमात्र कंपनी है, जो ग्लोबल रैंकिंग में शामिल है. रैंकिंग पर अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, “हम बड़े पैमाने पर रीन्यूएबल एनर्जी, पूर्णतः स्वदेशी फुली इन्टीग्रेटेड मैन्यूफ़ैक्चरिंग ईकोसिस्टम और ग्रीन हाइड्रोजन सॉल्यूशन्स विकसित करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं… समूह के स्तर पर एनर्जी ट्रांज़िशन की पहलों पर किया जाने वाला 75 अरब अमेरिकी डॉलर (वर्ष 2030 तक) का कुल निवेश वर्ष 2030 तक 45 गीगावॉट रीन्यूएबल एनर्जी की क्षमता हासिल करने की हमारी सोच को आगे ले जाएगा, और डीकार्बनाइज़ेशन के भारत के मार्ग में AGEL की अहम भूमिका को मज़बूती देगा…”इस बीच, शेयर बाज़ारों में भी पिछले दिनों अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेज़ी देखी गई.
ये भी पढ़ें-Adani ग्रुप गुजरात में बना रहा दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी पार्क, चेयरमैन गौतम अदाणी ने शेयर की तस्वीरें
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)