Admission Alert: फिजियोथेरेपी और ऑक्यूपेशनल थेरेपी में लेना चाहते हैं एडमिशन तो 15 जून तक मौका

मो. सरफराज आलम/सहरसा. अगर आप फिजियोथैरेपी व ऑक्यूपेशनल थेरेपी में अपना करियर बनाना चाहते हैं, मगर कॉलेज की फीस भरने के लिए पैसे नहीं हैं, तो टेंशन नहीं लें. बिहार सरकार द्वारा संचालित सात निश्चय योजना अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के सहयोग से इस कोर्स में आप नामांकन करवा सकते हैं. सरकार चार लाख तक की फीस भर देगी, जिसे आप सरकार को बाद में लौटा देंगे.

15 जून तक करवा सकते हैं नामांकन

दरअसल, जिले के सोनवर्षा नगर पंचायत के सोहा स्थित रामचंद्र विद्यापीठ पारा मेडिकल कॉलेज में फिजियोथैरेपी ऑक्यूपेशनल थेरेपी में सत्र 2023-24 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 15 जून तक चलेगी. यही नहीं बिहार सरकार द्वारा संचालित सात निश्चय योजना अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना द्वारा बैचलर इन फिजियोथैरेपी, बैचलर इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी में निःशुल्क पढ़ाई के साथ-साथ रहने की भी व्यवस्था है. अगर आप यह कोर्स करना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए.

सरकारी अस्पतालों में मिल सकती है नौकरी

जानकारी देते हुए संस्थान के चेयरमैन डॉ. रजनीश रंजन ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले वर्ष फिजियोथैरेपी व ऑक्यूपेशनल थेरेपी को एमबीबीएस पास डॉक्टर के समतुल्य का दर्जा दिया था. साथ ही राज्य सरकार द्वारा अब सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक अस्पताल, रेफर अस्पताल व सदर अस्पताल में फिजियोथैरेपी व ऑक्यूपेशनल थेरेपी की नियमित नियुक्ति होगी. उन्होंने बताया कि अभी हाल में ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली द्वारा भी बैचलर इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी व बैचलर इन फिजियोथैरेपी को नियुक्त किया गया है.

60-60 सीट की है मान्यता

चेयरमैन डॉ. रजनीश रंजन ने बताया कि कोसी इलाके में अधिकांश लोग आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं. इस परिस्थिति में सरकार की बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनाऐसे युवाओं के लिए वरदान साबित होती है. इस योजना के माध्यम से निःशुल्क एडमिशन के साथ-साथ छात्रावास की भी निःशुल्क व्यवस्था है. अब तक बैचलर इन फिजियोथैरेपी में 28 पात्र छात्राओं ने एडमिशन फॉर्म का रसीद कटा लिया है. वहीं, बैचलर इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी में 14 छात्राओं ने एडमिशन फॉर्म का रसीद कटाया है. उन्होंने बताया कि दोनों कोर्स में 60-60 सीट की मान्यता है.

Tags: Bihar News, Education news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *