कैलाश कुमार/बोकारो. बोकारो स्टील सिटी गुणवतापूर्ण शिक्षा के लिए देशभर में अपनी अलग पहचान बना चुका है. जहां विभिन्न राज्यों से अभिभावक अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए बोकारो के प्रतिष्ठ विद्यालय में दाखिले के लिए आते हैं. ऐसे में नए सत्र 2024-2025 की कक्षा ग्यारहवीं में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के लिए बोकारो के विद्यालयों में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जहां विद्यार्थी एंट्रेंस टेस्ट पास कर विद्यालय में प्रोविजनल एडमिशन ले सकते हैं.
• दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो सेक्टर 4 : इस विद्यालय में दाखिले के लिए विद्यार्थियों को विद्यालय की वेबसाइट https://dpsbokaro.com पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जहां वेबसाइट पर कक्षा ग्यारहवीं की एडमिशन से जुड़ी नोटिफिकेशन देखने को मिलेगी. विद्यार्थियों ‘अप्लाई ऑनलाइन’ पर क्लिक कर नई यूजर आईडी से लॉगिन कर सकते हैं और जरूरी डिटेल भरकर एडमिशन फॉर्म जमा कर सकते हैं. डीपीएस विद्यालय एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन जमा करने की आखिरी तारीख 13 मार्च 2024 दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध है, वहीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म की फीस 2500 रुपए तय की गई है .
वही, फॉर्म भरने से पहले लिए माता-पिता और विद्यार्थी को वैलिड ईमेल आईडी और फोटो साइज 80kb से कम रखने का निर्देश दिया गया है. बच्चों का चयन एडमिशन (एप्टीट्यूड टेस्ट )और कक्षा दसवीं के रिजल्ट के परिणाम के माध्यम से किया जाएगा.
इतने अंक जरूरी
कक्षा ग्यारहवीं में एडमिशन के पात्रता के लिए साइंस स्ट्रीम में एडमिशन के लिए कक्षा दसवीं में कुल 85% या 85% से अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए. वहीं कॉमर्स में एडमिशन के लिए कुल 80% या 80% से अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए. वहीं आर्ट्स में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को 75% या 75% सेअधिक अंक प्राप्त होने चाहिए.
• चिन्मय विद्यालय बोकारो सेक्टर 5 : इस विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं के एडमिशन इच्छुक विद्यार्थी विद्यालय की वेबसाइट https://www.chinmayabokaro.org पर जाकर सबसे ऊपर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का एडमिशन स्टैंडर्ड 11 पर जाकर ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करके क्लास और जेंडर सिलेक्ट कर apply now पर क्लिक करेंगे. जहां उन्हें फॉर्म भरने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश देखने को मिलेगा .फिर विद्यार्थी का नाम, फोन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और ईमेल आईडी भरकर रजिस्टर करेंगे, उसके बाद रजिस्ट्रेशन होने के बाद रेफरेंस आईडी और डेट ऑफ बर्थ से लॉगिन करके ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद बाकी जरूरी डिटेल्स भरकर फॉर्म जमा करेंगे
चिन्मय विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं के रजिस्ट्रेशन फॉर्म की कीमत 2000 रुपए है, वहीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 12 मार्च 2024 तय की गई है. फॉर्म भरने से पहले माता-पिता और विद्यार्थी की वैलिड ईमेल आईडी और फोटो 100kb से कम रखने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. वहीं चिन्मय विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं में विद्यार्थियों का चयन ऐडमिशन एलिजिबिलिटी टेस्ट और कक्षा दसवीं के बोर्ड के अंकों के आधार पर होगा.
चिन्मय विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं के एडमिशन के पात्रता के लिए विज्ञान साइंस स्ट्रीम में कुल 85% या 85% से अधिक अंक होने चाहिए. वहीं कॉमर्स में एडमिशन के लिए कुल 75% या प्रतिशत या 75% से अधिक अंक होने चाहिए. वहीं आर्ट्स में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को 65% या 65% से अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए.
.
Tags: Bokaro news, Education, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 13:54 IST