Aditya L1 Solar Mission Live Updates: ISRO आज लॉन्च करेगा अपना पहला सोलर मिशन आदित्य-एल1

Aditya L1 Solar Mission Live Updates: ISRO आज लॉन्च करेगा अपना पहला सोलर मिशन आदित्य-एल1

ISRO आज लॉन्च करेगा अपना पहला सोलर मिशन (प्रतीकात्मक चित्र)

चंद्रयान 3 की सफलता के बाद ISRO आज अपना पहला सोलर मिशन आदित्य-एल1 को लॉन्च करने जा रहा है. इस मिशन को श्रीहरिकोटा से शनिवार सुबह 11.50 पर लॉन्च किया जाएगा. ISRO प्रमुख एस सोमनाथ ने शुक्रवार को कहा था कि आदित्य-एल1 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि हम अभी प्रक्षेपण की तैयारी कर रहे हैं. रॉकेट और उपग्रह तैयार हैं. हमने प्रक्षेपण के लिए रिहर्सल पूरी कर ली है. 

LIVE Updates : 

 

ISRO के पूर्व वैज्ञानिक मायलस्वामी अन्नादुराई ने सोलर मिशन को लेकर कही ये बात
ISRO के पूर्व वैज्ञानिक मायलस्वामी अन्नादुराई ने कहा कि तकनीकी रूप से L1 बिंदु हासिल करना और उसके चारों ओर एक कक्षा बनाना और बहुत सटीक खोज जरूरतों के साथ पांच वर्षों तक काम करते रहना बहुत चुनौतीपूर्ण है. यह वैज्ञानिक रूप से फायदेमंद होने वाला है क्योंकि सात उपकरण इसकी गतिशीलता और घटनाओं को समझने की कोशिश करेंगे. 

आदित्य एल1 मिशन के हवन
उत्तर प्रदेश:  श्रीहरिकोटा से इसरो के आदित्य एल1 मिशन के सफल लॉन्च के लिए वाराणसी में हवन किया गया.

चंद्रयान 3 की सफलता के बाद ISRO अब अपने सोलर मिशन पर फोकस कर रहा है
चंद्रमा के साउथ पोल पर चंद्रयान 3 की सॉफ्ट लैंडिंग के बाद ISRO ने कहा था कि वह अब सूर्य से अहम जानकारी जुटाने के लिए एक सैटेलाइट लॉन्च करेगा. ISRO ने अपने पहले सोलर मिशन का नाम आदित्य-एल1 रखा है. बता दें कि आदित्य का हिंदी में मतलब सूर्य होता है. 

सोलर मिशन आदित्य-एल1 की सुबह 11.50 बजे होगी लॉन्चिंग
ISRO ने अपने पहले सोलर मिशन आदित्य-एल1 से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आज यानी शनिवार की सुबह 11.50 बजे इस श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *