Adipurush या लाइगर नहीं ये ‘बाहुबली’ मूवी है साउथ की सुपर फ्लॉप फिल्म, मेकर्स के डूब गए थे 170 करोड़ रुपये

Adipurush या लाइगर नहीं ये ‘बाहुबली’ मूवी है साउथ की सुपर फ्लॉप फिल्म, मेकर्स के डूब गए थे 170 करोड़ रुपये

साउथ की यह फिल्म हुई थी सुपर फ्लॉप,लागत से आधी भी नहीं कर सकती थी कमाई

नई दिल्ली:

फिल्मी दुनिया में हिट, फ्लॉप, ब्लॉकबस्टर जैसे खेल चलते ही रहते हैं. वैसे तो हर सितारा, हर मेकर और पूरी क्रू की यही कोशिश होती है कि वो जो भी फिल्म बनाएं वो दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरे और बॉक्स ऑफिस पर जम कर कमाई करे. यही वजह है कि दर्शकों को लुभाने के लिए बड़ी बड़ी स्टार कास्ट के साथ बड़े खर्च वाली महंगे इफेक्टस वाली मेगा बजट मूवी बनाई जाती हैं. लेकिन ये कतई  जरूरी नहीं होता कि हर फिल्म दर्शकों को पसंद आ ही जाएं. प्रभास की आदिपुरुष इसी बात का उदाहरण है. आदिपुरुष के अलावा लाइगर, कोबरा, आचार्य जैसी फिल्में भी बड़े बजट में बनी पर फ्लॉप रहीं. अगर आप ये समझते हैं कि सुपरस्टार से सजी ये फिल्में बड़ी फ्लॉप मूवीज हैं तो आप गलत हैं. एक फिल्म है जो इनसे भी ज्यादा बुरी तरह फ्लॉप रही, जिसके नाम पर दर्ज है 170 करोड़ रुपये का घाटा.

यह भी पढ़ें

कौन सी है ये फिल्म?

बाहुबली के पहले और दूसरे पार्ट के जबरदस्त हिट होने के बाद प्रभास से दर्शकों की उम्मीद भी खासी बढ़ गई थी. फिल्म की कामयाबी को देखते हुए प्रभास ने भी अपनी फीस को काफी ज्यादा बढ़ा दिया था, जिसके बाद उनकी हर फिल्म मेगा बजट फिल्म होने लगी. लेकिन बाहुबली स्टार की एक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा. ये फिल्म है राधे श्याम. इस फिल्म की कहानी खासे ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरपूर है. प्रभास के साथ साथ फिल्म को खास बनाने के लिए पूजा हेगड़े भी मौजूद रहीं. लेकिन फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर सकी. फैंस को प्रभास से जो उम्मीदें बन चुकी थीं वो इस फिल्म से पूरी नहीं हुईं. नतीजा ये हुआ कि फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई.

170 करोड़ रुपये का घाटा

वैसे तो प्रभास की इस फिल्म को लेकर अलग अलग बजट की जानकारी आती रही है. पुख्ता आंकड़े तो सामने नहीं आए लेकिन इस फिल्म की लागत अक्सर 300 करोड़ रुपये बताई जाती रही है. जबकि बिजनेस के मामले में ये फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रुपये की कमाई भी नहीं कर सकी. फिल्म ट्रेड से जुड़े आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 130 करोड़ रुपये की कमाई ही की. यानी कि घाटा हुआ कुल 170 करोड़ रुपये का. इस लिहाज से ये फिल्म साउथ इंडियन सिनेमा की सुपर फ्लॉप फिल्मों में से एक मानी जाती है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *