कंपनी ने कहा कि निजी नियोजन के आधार पर 1,00,000 रुपये के अंकित मूल्य वाले 50,000 गारंटी वाले, सूचीबद्ध, विमोच्य, एनसीडी के आवंटन से नौ जनवरी, 2024 को 500 करोड़ रुपये जुटाए। इस एनसीडी को बीएसई के थोक बॉन्ड बाजार खंड में सूचीबद्ध किया जाएगा। अडाणी पोर्ट्स देश में सबसे बड़ा बंदरगाह डेवलपर और परिचालक है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।